Punjab

Punjab: मान सरकार की सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों के लिए योजना, जानिए कैसे मिलता है लाभ

पंजाब
Spread the love

Punjab: मान सरकार की इस योजना से दुर्घटना में घायल हुए लोगों को तुरंत मिल रहा है इलाज

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) जब लगातार राज्य के विकास के साथ लोगों की सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रख रहे हैं। भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Sarkar) प्रदेश में खुशहाली लाने और आम लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए कल्याणकारी योजना लाकर काम कर रहे हैं। इसी के तहत पंजाब के लोगों की सुरक्षा के लिए मान सरकार ने प्रभावी नीतियां बनाई हैं। सीएम भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार फरिश्ते योजना (Farishtey plan) चला रही है।
ये भी पढे़ंः Punjab: पंजाब बनेगा स्वच्छ और पॉल्यूशन मुक्त, मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने की अहम बैठक

Pic Social Media

पंजाब (Punjab) में सफर के दौरान अगर कोई सड़क दुर्घटना होतो घायलों को इलाज के लिए मान सरकार पूरी व्यवस्था है। अक्सर सड़क दुर्घटनाओं के दौरान पुलिस की कार्रवाई और कानूनी पचड़े के डर से लोग घायलों की सहायता नहीं करते हैं। जबकि समय से इलाज मिलने पर घायल हुए व्यक्ति की जान बच सकती है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

फरिश्ते योजना में मान सरकार ने सड़क दुर्घटना के दौरान आम लोगों को आगे आकर दुर्घटना पीड़ितों की सहायता करने और उनकी जान बचाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। पंजाब में सड़क दुर्घटना में घायल को समय से अस्पताल पहुंचाने वाले लोगों को कानूनी उलझनों और पुलिस पूछताछ से पूरी तरह छूट दी गई है। साथ ही 2,000 रुपये नकद पुरस्कार और प्रशंसा पत्र के साथ सम्मानित भी किया जाता है। इस योजना के सफल संचालन के लिए मान सरकार ने 20 करोड़ रुपये के आरंभिक बजट का आवंटन किया है।

ये भी पढे़ंः Punjab: मान सरकार का बड़ा कदम, केंद्र को बायोमास पावर प्रोजेक्ट का दिया प्रस्ताव

अस्पतालों में होता है बेहतर इलाज

फरिश्ते योजना के तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति का इलाज कराने के लिए पूरे पंजाब में 384 से ज्यादा प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों को रजिस्टर्ड किया है। पंजाब के इन अस्पतालों में घायलों का तुरंत इलाज किया जाता है।
साथ ही पंजाब में ‘सड़क सुरक्षा फोर्स’ भी बनाई गई है। सड़क सुरक्षा फोर्स ने पंजाब में सड़क हादसों में घायल सैकड़ों लोगों की जान बचाने में सफलता हासिल की है। साथ ही उन्हें इलाज के लिए समय से अस्पताल पहुंचाया है।

इस ऐप में है सारी जानकारी

पंजाब में सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए आसानी से लिस्टेड अस्पतालों का जानकारी मिल सके, इसके लिए तकनीक का प्रयोग किया जाता है। सीएम भगवंत सिंह मान के निर्देश पर पंजाब पुलिस के ट्रैफिक और सड़क सुरक्षा विंग ने राज्य स्वास्थ्य एजेंसी और मैप माय इंडिया के सहयोग से मैपल्स मोबाइल ऐप का प्रयोग कर रही है।

इस ऐप में इलाज के लिए लिस्टेड अस्पतालों की जानकारी मौजूद रहती है, जिससे आसानी से इन अस्पतालों तक घायलों को पहुंचा जा सके। सड़क दुर्घटनाओं में तत्काल मदद और मानव सुरक्षा के लिए बनाई गई नीतियों से पंजाब में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में 25% की कमी आई है। इसके साथ ही समय से अस्पताल पहुंचाकर सैकड़ों लोगों की जान भी बची है।