Punjab के लुधियाना में डिप्टी कमिश्नर ने मिड-डे-मील योजना के तहत सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया।
Punjab News: पंजाब के लुधियाना में डिप्टी कमिश्नर ने मिड-डे-मील योजना (Mid-Day Meal Scheme) के तहत सरकारी स्कूलों (Government Schools) का निरीक्षण किया और डीसी ने खुद भी खाने का स्वाद चखा। डिप्टी कमिश्नर (Deputy Commissioner) ने स्कूली छात्रों के लिए पौष्टिक, स्वच्छता से तैयार भोजन के महत्व पर जोर दिया। कहा कि छात्रों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़े: Punjab News: पंजाब भवन में लगाई जाने लगीं पंजाबी साहित्यकारों की तस्वीरें
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
दाद गांव के सरकारी हाई स्कूल का निरीक्षण करते हुए डीसी जतिंदर जोरवाल (DC Jatinder Jorwal) ने कहा कि जिला प्रशासन की मुख्य प्राथमिकता इस योजना को सफलतापूर्वक लागू करना। भोजन की उच्च गुणवत्ता और मात्रा बनाए रखना है। उन्होंने मिड-डे-मील के तहत बच्चों को सप्ताह भर दिए जाने वाले खाने की सूची हासिल की और फिर बच्चों से फीडबैक लिया।
स्कूल की रसोई और कैंटीन का किया निरीक्षण
डीसी जतिंदर जोरवाल (DC Jatinder Jorwal) ने स्कूल की रसोई और कैंटीन का भी दौरा किया। खाना पकाने के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरणों का निरीक्षण किया। उन्होंने रसोई स्टाफ से भी विस्तृत चर्चा की। उन्होंने भोजन बनाने की प्रक्रिया में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा।
ये भी पढ़ेः ‘Agniveer’ के लिए पंजाब सरकार का ऐतिहासिक कदम, नए अवसर का ऐलान
इसके अलावा डीसी जतिंदर जोरवाल (DC Jatinder Jorwal) की तरफ से रेडक्रॉस मूक बधिर स्कूल और बाल घर के बच्चों संग बाल दिवस मनाया गया। डीसी अपनी नन्ही बच्ची नैना संग आए। एक बड़े रेस्टोरेंट में खाने का प्रबंध किया और बच्चों संग बाल दिवस मनाया।