दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन ने बाइक टैक्सी सेवा शुरू की है।
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो ने महिलाओं (Women) को बड़ा तोहफा दिया है। दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) ने बाइक टैक्सी सेवा शुरू की है। इसमें महिला यात्रियों (Women Passengers) के लिए समर्पित बाइक टैक्सी (Bike Taxi) भी शामिल है। वहीं, आप दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की आधिकारिक मोबाइल ऐप, DMRC मोमेंटम (दिल्ली सारथी 2.0) से अपनी बाइक टैक्सी बुक कर सकते हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Delhi: दिल वालों की दिल्ली..यहां मिलता है मुफ़्त खाना
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि शीराइड्स (Sheryds) महिला यात्रियों को सुविधाजनक और सुरक्षित तरीके से अपने गंतव्य तक स्वतंत्र रूप से यात्रा करने का अधिकार प्रदान करती है। इस सेवा में, बाइक टैक्सी (Bike Taxi) केवल महिलाओं द्वारा ही संचालित की जाएंगी, जिससे महिला यात्रियों के लिए सुरक्षित और भरोसेमंद आवागमन सुनिश्चित होगा। ये इलेक्ट्रिक बाइक पर्यावरण (Electric Bike Environment) को बचाने में मदद करती हैं, क्योंकि ये कार्बन फुटप्रिंट को कम करती हैं।
यह सेवा किफायती है, और इसमें न्यूनतम शुल्क 10 रुपए निर्धारित किया गया है। इसके बाद, पहले दो किलोमीटर के लिए 10 रुपए प्रति किलोमीटर का शुल्क होगा, और इसके बाद की यात्रा के लिए 8 रुपए प्रति किलोमीटर लिया जाएगा।
बाइक टैक्सी सेवा अभी 12 मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध
फर्स्ट एंड लास्ट माइल कनेक्टिविटी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी में शुरू की गई बाइक टैक्सी सेवा (Bike Taxi Service) अभी 12 मेट्रो स्टेशनों से उपलब्ध है। इनमें द्वारका सेक्टर-21, द्वारका सेक्टर-10, द्वारका सेक्टर-14, द्वारका मोड़, जनकपुरी पश्चिम, उत्तम नगर पूर्व, राजौरी गार्डन, सुभाष नगर, कीर्ति नगर, करोल बाग, मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम और पालम शामिल हैं।
ये भी पढ़ेः Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो वायरल हो रहा है..
मेट्रो स्टेशनों पर लास्ट माइल कनेक्टिविटी और मजबूत होगी
यह सेवा इन स्टेशनों (Stations) से सुबह 8 बजे से रात 9 बजे के बीच 3 से 5 किलोमीटर के दायरे में उपलब्ध होगी। इसके बाद एक महीने में 100 से ज्यादा स्टेशनों को इस सुविधा से कवर किया जाएगा। बाकी स्टेशनों को अगले 3 महीनों में कवर किया जाएगा। इस तरह DMRC के सभी 250 मेट्रो स्टेशनों पर लास्ट माइल कनेक्टिविटी और मजबूत होगी।