Lakhimpur Kheri

Lakhimpur Kheri: दुधवा टाइगर रिजर्व में पर्यटन सत्र की शुरुआत

Trending उत्तरप्रदेश
Spread the love

सुरजीत सिंह चानी, लखीमपुर खीरी

Lakhimpur Kheri: यूपी के लखीमपुर खीरी में इस साल भी दुधवा टाइगर रिजर्व में पर्यटन सत्र की शुरुआत आज से कर दी गई है। वैसे तो हर वर्ष 15 नवंबर को दुधवा टाइगर रिजर्व में पर्यटन सत्र की शुरुआत होती है लेकिन इस बार 6 नवंबर को दुधवा टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है।
ये भी पढ़ेः Maha Kumbh 2025: सनातन की अलख जगाने श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े का कुंभ नगरी में हुआ प्रवेश

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

नए सत्र की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार में खाद्य रसद मंत्री दयाशंकर सिंह व विधायक रोमी साहनी ने विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद फीता काटकर नए सत्र की शुरुआत की।

इसके बाद उन्होंने पार्क परिसर में घूमने आए स्कूली बच्चों की जिप्सी को झंडा दिखाकर जंगल में रवाना किया इस मौके पर बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेः Prayagraj Kumbh 2024: महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आकर्षित करेगी Chandra Shekhar Azad की मशहूर पिस्टल! 

उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य रसद मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि पर्यटन सत्र की शुरुआत हो गई है। सैलानियों से अपील है कि वो एक बार वो परिवार समेत लखीमपुर खीरी के दुधवा टाइगर रिजर्व जरूर आएं। आपको बता दें यहां एक ही जगह पर टाइगर, राइनो, हिरण और अन्य कई तरह की प्रजाति के जानवर देखने को मिलते हैं। मंत्री दयाशंकर सिंह को उम्मीद है कि इस साल दुधवा टाइगर रिजर्व नया आयाम तय करेगा।