Noida

Noida-ग्रेटर नोएडा..New Year सेलिब्रेशन का प्लान पड़ सकता है फीका!

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida-ग्रेटर नोएडा में इस बार नए साल का जश्न पड़ सकता है फीका, जानिए क्यों?

Noida News: साल 2024 जाने और नया साल आने में अब ज्यादा समय नहीं है। अभी से ही लोग नए साल (New Year) के जश्न की तैयारी में लग जाते हैं। लेकिन इस बार नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Noida-Greater Noida) में नए साल के जश्न को देखते हुए जिला आबकारी विभाग (Excise Department) ने मॉल्स और बार संचालकों को कड़े निर्देश दिए हैं। युवाओं में नए साल का जश्न बहुत ही लोकप्रिय है। जिसमें वे अपनी टीमों के साथ देर रात तक जश्न मनाते हैं, लेकिन इस बार 21 साल से कम उम्र के युवाओं को बार में एंट्री नहीं मिल पाएगी। आबकारी विभाग (Excise Department) ने मॉल्स और रेस्टोरेंट (Restaurant) बार संचालकों के साथ मीटिंग के बाद यह निर्णय लिया है, जिसका उल्लंघन बार संचालकों के लिए भारी पड़ सकता है।
ये भी पढ़ेंः Rapid Metro: नोएडा-गुरुग्राम रैपिड मेट्रो को लेकर अच्छी खबर आ गई

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इन बातों का भी रखा जाए खास ख्याल

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार की अगुवाई में गार्डन गैलेरिया मॉल में सभी रेस्टोरेंट बार संचालकों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग हुई। इस मीटिंग में बार संचालकों को निर्देशित किया गया कि वे सभी प्रचलित ब्रांडों की उपलब्धता सुनिश्चित करें और परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को चालू रखें। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि हर बार में कम से कम एक माह का बैकअप स्टोरेज हो पहले से ही।

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा के स्कूलों को लेकर बड़ी खबर आ रही है

21 साल से कम उम्र के लोगों को नहीं मिलेगी एंट्री

बैठक में साफ कर दिया गया है कि नए साल पर 21 वर्ष से कम उम्र के लोगों को बार में प्रवेश नहीं देना है। आबकारी विभाग ने सभी संचालकों को लाइसेंस शर्तों और बार नियमावली का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है। किसी भी अप्रिय स्थिति में स्थानीय थाना और क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक को तत्काल सूचना देने के लिए कहा गया है।