Bihar News

Bihar News: धान खरीदी को लेकर हुई समीक्षा बैठक में दिए गए कई निर्देश…

बिहार
Spread the love

Bihar News: धान खरीदी को लेकर मुख्य सचिव, बिहार (Chief Secretary, Bihar) द्वारा सभी प्रमंडलीय आयुक्त एवं जिला पदाधिकारियों के साथ राज्य अंतर्गत संचालित धान अधिप्राप्ति की समीक्षा बैठक (Review Meeting) की गई। जिसमें सचिव, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, सचिव, सहकारिता विभाग एवं अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। अधिप्राप्ति के समीक्षोपरान्त मुख्य सचिव द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को निम्न निदेश दिए गए:-
ये भी पढ़ेंः Nitish Kumar: 11 नवंबर तक पूरा करें मौ. आजाद मेमोरियल पार्क का निर्माण, सीएम नीतीश का निर्देश
खरीफ विपणन मौसम 2023-24 (Marketing Season 2023-24) में लगभग 3 लाख 72 हजार किसानों को धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ मिला था, इस वर्ष भारत सरकार द्वारा धान के निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ 07 लाख किसानों को दिये जाने का लक्ष्य रखा जाय। साथ ही पिछले वर्ष से डेढ़ गुणा अधिक अधिप्राप्ति किए जाने की योजना तैयार की जाए।

जिन स्थानों पर पैक्स चुनाव होना हो, वहां प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अथवा अंचल पदाधिकारी को प्रभारी बनाया जाय, ताकि अधिप्राप्ति एवं किसानों को भुगतान में किसी तरह की गड़बड़ी न हो।

ये भी पढे़ंः Bihar सरकार राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को दे रही है ‘बिहार खेल सम्मान’

धान अधिप्राप्ति को पारदर्शी, सरल एवं बिचौलियों से मुक्त रखने हेतु जिला स्तर के पदाधिकारियों से क्रय केन्द्रों का प्रत्येक सप्ताह एक से दो बार निरीक्षण कराई जाए।

धान अधिप्राप्ति की गति में तीव्रता लाने तथा किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ दिलाने हेतु प्रत्येक दिन अधिप्राप्ति का प्रचार-प्रसार विभिन्न माध्यमों से कराया जाए, इसमें सोशल मीडिया का अधिक-से-अधिक प्रयोग किया जाए।