Virat Kohli का आज है जन्मदिन, जानिए किंग कोहली की खास बातें
Virat Kohli: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज यानी 5 नवंबर को जन्मदिन (Birthday) है। आज विराट कोहली 36 साल के हो गए। किंग कोहली (King Kohli) के नाम से दुनिया भर में मशहूर विराट की बल्लेबाजी का कोई जवाब नहीं है। कोहली अपने बल्ले से विराट और यादगार कई पारियां खेलीं हैं, जो फैन्स के जेहन में बस चुकी हैं। विराट कोहली क्रिकेट वर्ल्ड कप (2011) और टी20 वर्ल्ड कप (2024) में भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं। विराट कोहली ने हाल ही में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भाग लिया था, जहां उनका प्रदर्शन उतना बेहतर नहीं था। विराट कोहली अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बल्ले से धांसू प्रदर्शन करना चाहेंगे, जो 22 नवंबर से शुरू हो रही है।
ये भी पढ़ेंः HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक में अकाउंट रखने वाले ये खबर जरूर पढ़ें
किंग कोहली (King Kohli) के नेतृत्व में भारतीय अंडर-19 टीम ने 2008 में विश्व कप जीत चुका है। यह टूर्नामेंट मलेशिया में खेला गया था। इस शानदार प्रदर्शन के बाद कोहली ने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा। कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ। कोहली मूलरूप से मध्य प्रदेश (MP) के कटनी के निवासी हैं। एमपी से कोहली का गहरा नाता था। कोहली के दादा विभाजन के वक्त कटनी आ गए थे, लेकिन उनके पिता प्रेम कोहली परिवार को लेकर दिल्ली चले आए थे।
विराट कोहली देवधर ट्रॉफी के फाइनल में कप्तानी करने वाले करने वाले दूसरे सबसे युवा क्रिकेटर भी हैं। विराट ने 2009-10 सत्र के फाइनल में जब उत्तरी क्षेत्र का नेतृत्व किया था, तब उनकी उम्र 21 वर्ष और 124 दिन थी। आपको बता दें कि विराट कोहली एक दशक में 20,000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं। विराट कोहली ने यह उपलब्धि साल 2019 में भारत के वेस्टइंडीज दौरे के दौरान हासिल की थी। उस दौरे पर वनडे सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय क्रिकेटर ने यह रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने मुकाबले में 99 गेंदों पर नाबाद 114 रन बनाए थे।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सबसे तेज 13000 वनडे रन पूरे करने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली (Virat Kohli) सबसे तेज 13000 वनडे रन पूरे करने वाले बल्लेबाज भी हैं। कोहली ने सितंबर 2023 में यह उपलब्धि हासिल की, जब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन बनाए। इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए उन्होंने 267 पारियां खेलीं, जबकि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 13 हजार वनडे रन तक पहुंचने के लिए 321 पारियां ली थीं। विराट कोहली एक कैलेंडर ईयर में सबसे तेज 1000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने साल 2018 में 11 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। कोहली ने तब साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला को पीछे छोड़ दिया था, जिन्होंने 15 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे।
विराट कोहली दो टीमों के खिलाफ वनडे में लगातार तीन शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। कोहली ने फरवरी 2012 से जुलाई 2012 के बीच श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ 133, 108 और 106 रन बनाए। फिर 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 140, 157 और 107 रन बनाए। विराट कोहली एक ही साल में आईसीसी की तीनों प्रमुख वार्षिक पुरस्कार जीतने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं। 2018 में शानदार प्रदर्शन के बाद कोहली को सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी, आईसीसी टेस्ट और वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया।
कोहली के नाम बतौर कप्तान एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 2017 में वनडे इंटरनेशनल में 1460 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 26 वनडे मैचों में 75 से अधिक की औसत से बल्लेबाजी की। पिछला रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के नाम था, जिन्होंने 2007 में 1424 रन बनाए थे।
क्रिकेट विश्व कप 2019 (Cricket World Cup 2019) के सेमीफाइनल में भारत के बाहर होने के बावजूद विराट कोहली क्रिकेट के इस महाकुंभ में लगातार पांच अर्धशतक बनाने वाले पहले कप्तान बने। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान (Pakistan), अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ 82, 77, 67, 72 एवं 66 रन बनाए थे। विराट कोहली पहले टेस्ट कप्तान हैं, जिन्होंने लगातार तीन कैलेंडर वर्षों में 1000 रन बनाए। कोहली ने 2016 में 1215 रन, 2017 में 1059 रन और 2018 में 1322 रन बनाए।
विराट कोहली ने टेस्ट कप्तान के तौर पर सर्वाधिक दोहरे शतक बनाए
सर्वाधिक दोहरे शतक (बतौर टेस्ट कप्तान)
7- विराट कोहली
5- ब्रायन लारा
4 – डॉन ब्रैडमैन/ माइकल क्लार्क/ग्रीम स्मिथ
विराट कोहली आईपीएल (IPL) के शुरुआती सीजन से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का पार्ट हैं। ईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने के रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। आईपीएल 2016 में उन्होंने 973 रन बनाए थे।
विराट कोहली ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था। बतौर कप्तान विराट कोहली ने सबसे तेज 3000 वनडे बनाए. इस उपलब्धि को पूरा करने के लिए कोहली ने 49 पारियां लीं और इस प्रक्रिया में उन्होंने साउथ अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स और पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया। कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर में 11 शतक जमा चुके हैं। सचिन तेंदुलकर ही उनसे आगे हैं, जिन्होंने 1998 में 12 शतक जमाए थे। कोहली ने 2018 में 11 शतक बनाए थे।
विराट कोहली के पास वेस्टइंडीज (West Indies) में भारतीय कप्तान के तौर पर सर्वोच्च वनडे स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी है। 5 साल पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में उन्होंने 125 गेंदों में 120 रन बनाए थे। कोहली सबसे तेज 4000 टेस्ट रन बनाने वाले कप्तान हैं। उन्होंने अपनी 65वीं पारी में इस मील के पत्थर को छुआ। पिछला रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम था, जिन्होंने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए 71 पारियां लीं।
ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा शतक
18 मार्च 2012 को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के मैच में विराट कोहली ने अपने वनडे करियर की बेस्ट पारी खेली। भारतीय टीम ने तब पाकिस्तान की तरफ से सेट किए 330 रनों के लक्ष्य को बहुत आसानी से चेज कर लिया. कोहली ने 183 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। विराट कोहली के पास भारतीय जमीन पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ उनके आठ में से पांच वनडे शतक भारत में बने हैं।
कंगारुओं के खिलाफ शानदार प्रदर्शन
विराट कोहली 30, 35 और 40 वनडे शतकों तक पहुंचने वाले सबसे तेज क्रिकेटर हैं। कोहली ने 186 पारियों में 30 शतक बनाए, जबकि सचिन तेंदुलकर ने इसके लिए 267 पारियां खेलीं। कोहली का 35वां वनडे शतक उनकी 200वीं पारी में आया। जबकि उनका 40वां वनडे शतक 216वीं इनिंग्स में आया। 2014-15 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान विराट कोहली को टेस्ट कप्तान बनाया गया था। बतौर कप्तान अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही कोहली ने कंगारुओं की हालत खराब कर दी। उन्होंने एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़े थे। उस दौरे पर कोहली ने कुल 692 रन बनाए थे।
सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली ने अब तक 295 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 50 शतक जड़े हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने वनडे इंटरनेशनल में 49 शतक जड़े थे। पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला जमकर बोलता है और उन्होंने 2015 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में भी ऐसा करके दिखाया. विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ तब 107 रनों की यादगार पारी खेली थी।
भारत की मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2016 में विराट कोहली ने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी थी। उस समय भारत के 23 रन पर 3 विकेट गिर गए थे, ऐसे में कोहली ने एक छोर संभालते हुए 55 रनों की मैच विनिंग पारी खेली और सेमीफाइनल के लिए टीम की उम्मीदें कायम रखी। वनडे में 350 या उससे अधिक के रनचेज के दौरान विराट कोहली का शानदार रिकॉर्ड रहा है। भारत वनडे में अब तक तीन मौकों पर 350 से ऊपर के स्कोर का पीछा करने में सफल रहा है और पूर्व भारतीय कप्तान ने तीनों बार शतक जमाया।
2016 के टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ‘करो या मरो’ के मुकाबले में विराट कोहली ने टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। कोहली ने तब 82 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। विराट कोहली ने 2011 में T20 इंटरनेशनल मुकाबले में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन को आउट कर दिया था। गेंद लेग साइड में जा गिरी और वाइड निकली, लेकिन धोनी की शानदार स्टम्पिंग के कारण पीटरसन क्रीज में पहुंचने में नाकाम रहे। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 22 साल बाद श्रीलंका में टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था. 2015 में विराट ब्रिगेड ने 2-1 से टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी.।
विराट कोहली ने अपना वनडे वर्ल्ड कप डेब्यू साल 2011 में किया था। बांग्लादेश के खिलाफ उस मैच में उन्होंने शतक जमाया। विश्व कप के अपने पहले ही मैच में शतक बनाने वाले वह पहले भारतीय बन गए। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 भी बनी। 2015 से लेकर जनवरी 2022 के दौरान टेस्ट मैचों में टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया। विराट कोहली वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक बनाने वाले पहले भारतीय हैं। उन्होंने क्रिकेट विश्व कप 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ 126 गेंदों में 107 रन बनाए थे।
स्वादिष्ट खाना है पसंद
विराट कोहली को स्वादिष्ट खाना पसंद है। घर होने पर उन्हें अपनी मम्मी के हाथों की बनी मटन बिरयानी और खीर पसंद है।हालांकि अब कोहली ने नॉनवेज खाने से दूरी बना ली है।
विराट कोहली किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने फरवरी 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 मैचों में 558 रन बनाए थे। विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली की शादी चेतना से हुई है। दोनों का एक बेटा है जिसका नाम आरव कोहली है। विराट और उनके भतीजे आरव को कई बार एक साथ देखा देखा जाता है। आईपीएल मुकाबलों के दौरान आरव को आरसीबी का सपोर्ट करते हुए देखा जा चुका है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी
विराट कोहली एक द्विपक्षीय एकदिवसीय सीरीज में 500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। कोहली के बाद साल 2018 में पाकिस्तान के फखर जमां ने ये उपलब्धि हासिल की थी. तब फखर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में 515 रन बनाए थे। दिसंबर 2017 में विराट कोहली ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी की थी। अनुष्का और विराट की दोस्ती बचपन से है। यही नहीं, अनुष्का कोहली के साथ बचपन में खूब क्रिकेट खेला करती थीं। अनुष्का शर्मा के पिता आर्मी ऑफिसर रहे हैं और उस दौरान अनुष्का का भाई कर्णेश क्रिकेट खेलता था। विराट भी उसके साथ खेलते थे।
विराट कोहली आईपीएल के एक संस्करण में सर्वाधिक शतक बनाने के मामले में संयुक्त रूप से टॉप पर हैं। कोहली ने आईपीएल 2016 में आरसीबी की ओर से चार शतक लगाए थे। वहीं जोस बटलर ने आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए चार शतक जड़े थे। विराट कोहली अपनी ड्रेसिंग स्टाइल और लुक के कारण भी यूथ आइकॉन बन चुके हैं। क्रिकेट फील्ड के अंदर और बाहर दोनों ही जगह विराट अपने लुक पर खासा ध्यान देते हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2019 की टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली सबसे अधिक बार फॉलोऑन देने वाले भारतीय कप्तान हो गए। कोहली ने 8वीं बार भारत के कप्तान के रूप में फॉलोऑन दिया, जबकि मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 7 बार ऐसा किया था।
साल 2019 की शुरुआत में विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में भारत को ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। 71 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारत को टेस्ट सीरीज में जीत मिली थी। विराट कोहली के नाम कप्तान के रूप में टेस्ट में सबसे ज्यादा 150+ के स्कोर हैं। उन्होंने नौ बार 150 रनों के आंकड़े को पार किया। सर डोनाल्ड ब्रैडमैन आठ मौकों पर ही ऐसा कर पाए थे।
टेस्ट में भी बेस्ट
विराट कोहली भारत के सफल टेस्ट कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में भारत को 40 टेस्ट मैचों में जीत मिली। कोहली से पीछे पूर्व कप्तान एमएस धोनी (27 टेस्ट जीत) और सौरव गांगुली (21 टेस्ट जीत) हैं। विराट कोहली बतौर भारतीय बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक दोहरे शतक के मामले में वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर (6-6) को पीछे छोड़ चुके हैं. कोहली के नाम अब तक 118 टेस्ट में 7 दोहरे शतक हैं।
1 जनवरी 2021 को विराट कोहली पापा बने थे। अनुष्का और विराट की बेटी का नाम वामिका है. फिर अनुष्का और कोहली 15 फरवरी 2024 को दूसरे बच्चे के माता-पिता बने। विरुष्का के बेटे का नाम अकाय है।
विराट कोहली वनडे में सबसे तेज 8000, 9000, 10000, 11000, 12000 और 13000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
कोहली और डिविलियर्स की जोड़ी
विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने मिलकर आईपीएल में आरसीबी को कई मुकाबले जिताए। दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती है।
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में लगातार चार सीरीज में चार दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं. विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में कुल 35 मैचों में 1292 रन बनाए।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की तारीफ करते थकते नहीं हैं। 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की जीत के बाद कोहली को रोहित ने कंधे पर उठा लिया था। विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 21 बार ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड जीत चुके हैं। सचिन तेंदुलकर इस मामले में दूसरे नंबर (21) पर हैं। विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 76 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। कोहली को तब ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया था।
ये भी पढ़ेंः Zomato: आपकी ज़िंदगी से खिलवाड़ कर रहा है Zomata! जानिए कैसे?
विराट कोहली वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली ने 2023 के विश्व कप में 765 रन बनाए थे। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। सचिन ने 2003 के वर्ल्ड कप में 673 रन जड़े थे।
कोहली और रोहित शर्मा
भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर 2024 का टी20 वर्ल्ड कप जीता था। इस खिताबी जीत के साथ ही विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया था। विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली ने अब तक 252 आईपीएल मैचों में 8004 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 55 अर्धशतक शामिल रहे।
जानिए कितनी थी विराट की पहली सैलरी
बात करें विराट की पहली सैलरी की तो विराट कोहली को IPL में सबसे पहले साल 2008 में आरसीबी ने अपने टीम में शामिल किया था। साल 2008 में विराट को आरसीबी की तरफ से 12 लाख रुपये मिले थे। IPL के तीन सीजन में कोहली की सैलरी 12 लाख पर ही रही। हालांकि इसके बाद बढ़ गई। अब विराट कोहली 21 करोड़ आरसीबी से सैलरी के रूप में ले रहे हैं।