Punjab के लुधियाना में पुलिस कमिश्नर ने 7 पुलिसकर्मी DGP Disc से सम्मानित किया और एक को प्रमोशन देकर इंस्पेक्टर बनाया।
Punjab News: पंजाब के लुधियाना में पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) ने अपनी ड्यूटी को लेकर ईमानदारी और बेहतरीन सेवा के लिए 7 पुलिसकर्मियों को डीजीपी डिस्क (DGP Disc) से सम्मानित किया। पुलिस कमिश्नर ने सभी पुलिसकर्मियों को अपने कार्यालय में बुलाकर उन्हें यह सम्मान प्रदान किया और उनकी सराहना की। इस दौरान, 1 सब इंस्पेक्टर को भी प्रमोशन दिया गया और उसे इंस्पेक्टर (Inspector) के पद पर नियुक्त किया गया। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: CM Mann का ऐतिहासिक कदम..घर-घर मुफ्त राशन
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल (Kuldeep Singh Chahal) ने इस अवसर पर कहा, “पुलिस विभाग में हमेशा ईमानदारी और ड्यूटी के प्रति वफादारी निभाने वाले कर्मियों को सम्मानित किया जाता है। लुधियाना पुलिस के जिन 7 कर्मियों को डीजीपी डिस्क से सम्मानित किया गया है, उन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन बहुत अच्छे तरीके से किया है।”
ये भी पढ़ेः Punjab: विशेषज्ञों की सुझाई मात्रा के अनुसार खादों का उपयोग करें किसान: Speaker Kultar Sandhwa
बाकी पुलिस साथी भी लें सीख: पुलिस कमिश्नर चहल
उन्होंने कहा कि हमें अपनी ड्यूटी के प्रति वफादार रहना चाहिए। बाकी पुलिस कर्मियों को भी सीख लेनी चाहिए जिससे वह भी आगे चलकर अपनी वफादारी के साथ-साथ ईमानदारी से काम करें। विभाग द्वारा समय-समय पर ऐसे अफसरों का सम्मान किया जाता है।