UP RTO

UP RTO: RTO के चक्कर से मुक्ति!घर बैठे होगा गाड़ी का ट्रांसफ़र

Trending उत्तरप्रदेश
Spread the love

UP RTO: गाड़ी का ट्रांसफ़र कराना होगा आसान, शुरू होने जा रहा है यह काम

UP RTO: अगर आप भी अपना वाहन बेच दिए हों या फिर पुराना वाहन खरीदे हों तो आपको वाहन ट्रांसफर कराना पड़ता है। पुरानी गाड़ियों को ट्रांसफर (Transfer) करने के लिए कई बार आरटीओ के चक्कर लगाने पड़ते हैं साथ ही लाइन में लगने का अलग ही झंझट होता है। वाहनों और परिवहन से जुड़े कई छोटे बड़े काम के लिए आरटीओ ऑफिस बार बार आना जाना पड़ता था। लेकिन अब आपको वाहन ट्रांसफर (Vehicle Transfer) कराने के लिए बार बार आरटीओ ऑफिस नहीं आना होगा। सरकार की तरफ से नई सुविधा मिलने के बाद लोगों को आरटीओ (RTO) के चक्कर काटने और लाइन लगाने से आजादी मिलने वाली है। आरटीओ की ओर से एक नए ऐप को लांच किया गया है। इस ऐप की सहायता से गाड़ी ट्रांसफर से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन करने की सारी प्रक्रिया घर बैठे ही पूरी की जा सकेगी।
ये भी पढ़ेंः Canada में पहुंच गई योगी जी की बात.. ‘बंटोगे तो कटोगे’ पर ट्रूडो ने बहाए घड़ियाली आंसू!

Pic Sociak Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

वाहन का ट्रांसफर कराना होगा आसान

इस ऐप की सहायता से गाड़ी ट्रांसफर करने की सुविधा घर बैठ ही मिलेगी। इसके लिए बार-बार आरटीओ ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। बहुत ही जल्द वाहन स्वामी आरटीओ विभाग की कई अन्य सुविधाएं का लाभ घर बैठे ही ले सकेंगे। वह चाहे दिल्ली या मुंबई कहीं भी रहने पर भी परिवहन ऐप पर ऑनलाइन अपने वाहन का ट्रांसफर दूसरे को कर सकेंगे।

ये भी पढ़ेंः Rapido: रैपिडो बाइक से सफ़र करने वाले..ये ख़बर ज़रूर पढ़ें

एक ऐप पर मिलेंगी 58 सेवाएं

परिवहन विभाग (Transport Department) द्वारा जल्दी इस नए ऐप की शुरुआत होने वाली है। इस में ट्रांसफर सहित 58 सेवाओं की सुविधा लोगों को ऑनलाइन प्रदान की जाएगी। कुछ दिन पहले ही आरटीओ मुख्यालय में हुई बैठक में लोगों की सुविधाओं को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। परिवहन विभाग की वेबसाइट पर इसे शुरू किया जाएगा। विक्रेता ऑनलाइन अपना और क्रेता के कागज या डॉक्यूमेंट अपलोड कर इस प्रक्रिया को पूरा कर पाएंगे। फीस भी ऑनलाइन ही जमा करने की व्यवस्था उपलब्ध होगी।

आरई पवन सोनकर के अनुसार जल्द ही वाहन ट्रांसफर की सुविधा ऑनलाइन मिल सकेगी। इस पर तेजी से काम हो रहा है। इसका ट्रायल भी हो रहा है। इससे लोगों को आरटीओ विभाग का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा और उनके समय की बचत हो सकेगी।