Zomato

Zomato: आपकी ज़िंदगी से खिलवाड़ कर रहा है Zomata! जानिए कैसे?

Trending दिल्ली NCR
Spread the love

Zomato से खाना ऑर्डर करने वाले यह खबर जरूर पढ़ें

Zomato: अगर आप भी जोमैटे से खाना ऑर्डर (Food Order) करते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि जोमैटो को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। हैदराबाद (Hyderabad) के कुकटपल्ली इलाके में स्थित Zomato के Hyperpure वेयरहाउस पर फूड सेफ्टी अधिकारियों ने छापा मारा। इस दौरान जो सामने आया वह हैरान कर देने वाला है। फूड सेफ्टी अधिकारियों ने छापे के दौरान 18 किलो बटन मशरूम को 30 अक्टूबर 2024 की पैकिंग डेट के लेबल के साथ मिला। हैरानी तो इस बात से हो रही है कि छापा 29 अक्टूबर को मारा गया। इसका मतलब है कि जोमैटो कंपनी (Zomato Company) आगे की डेट डालकर लोगों को बासी खाना खिला रहा है।
ये भी पढ़ेंः Delhi: इस कार ड्राइवर की तलाश में जुटी दिल्ली पुलिस..देखिए Video

Pic Social media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

मौके पर मिली बहुत सारी कमियां

डेक्कन क्रॉनिकल और हिंदुस्तान टाइम्स की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फूड सेफ्टी विभाग (Food Safety Department) ने यह भी देखा कि वेयरहाउस में हाउसफ्लाइज मौजूद थे। इसके साथ ही कीट-रोधी स्क्रीनिंग की अच्छी व्यवस्था भी नहीं थी। मौके पर कई खाद्य हैंडलर्स ने जरूरी सुरक्षा गियर (हेयर कैप और एप्रन) का पालन नहीं किया। इस तरह के लापरवाहियों से स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा काफी बढ़ जाता है। खासकर त्योहारों के समय इसको लोगों की जान और उनके स्वास्थ्य से जोड़कर देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः Noida Metro: नोएडा मेट्रो में इंजीनियर्स के लिये अच्छा जॉब ऑफर

जानिए कैसे पहुंची टीम गोदाम तक

दिवाली के दौरान हैदराबाद की खाद्य विभाग टीम दुकानों पर जाकर फूड की चेकिंग कर रही थी। तभी काफी मिठाई की दुकान और आउटलेट पर छापा मारा गया। इसी छापे के दौरान जोमैटो के गोदाम पर भी खाद्य विभाग की टीम पहुंची, वहां पर जांच के दौरान इस बात का खुलासा हुआ है। अब यह मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। काफी लोग जोमैटो कंपनी के खिलाफ सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि जोमैटो कंपनी के द्वारा रोजाना करोड़ों लोग खाना ऑर्डर करते हैं। अब ऐसे में उनके मन में काई प्रकार के सवाल पैदा हो गए हैं।