सांसद मीत हेयर 13 नवंबर को Punjab के बरनाला में होने वाले विधानसभा उप-चुनाव के लिए फिर से एक्टिव हो गए हैं।
Punjab News: सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर (Gurmeet Singh Meet Hayer) 13 नवंबर को बरनाला (Barnala) में होने वाले विधानसभा उप-चुनाव (Assembly By-Elections) के लिए फिर से एक्टिव हो गए हैं। उन्होंने खुद क्षेत्र की कमान संभाल ली है। इसके साथ ही उन्होंने कई कांग्रेस नेताओं को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) में शामिल करवाया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: पंजाब की पहली महिला चीफ सेक्रेटरी विनी महाजन सेवानिवृत्त
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर (Gurmeet Singh Meet Hair) लगातार पार्टी की गतिविधियों में हिस्सा ले रहे हैं। वह इससे जुड़ी तमाम जानकारियां अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लगातार शेयर कर रहे हैं। लेकिन AAP में सालों से मजबूत आधार रखने वाले गुरदीप सिंह बाठ इस बार टिकट न मिलने पर आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे हैं।
सांसद मीत हेयर 2 दिन से कर रहे हैं बैठक
सोशल मीडिया अकाउंट X पर पहले सांसद मीत हेयर ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा था कि भदलवड में कांग्रेस नेता और पूर्व सरपंच राजवंत सिंह गिल अपने साथियों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।
आप प्रत्याशी हरिंदर सिंह धालीवाल के चुनाव प्रचार को पूरे विधानसभा क्षेत्र से जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। इससे पहले 30 अक्टूबर को भी उन्होंने पोस्ट किया था कि- कांग्रेस पार्षद जगजीत जग्गू मोर अपने साथियों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं।
डेंगू पॉजिटिव होने बारे बताए सांसद मीत हेयर
सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर (Gurmeet Singh Meet Hayer) गत दिनों डेंगू पॉजिटिव हुए थे। उनका मोहाली के एक निजी अस्पताल में इलजा चल रहा था। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा था- मैं पिछले एक सप्ताह से डेंगू पॉजिटिव होने के कारण अस्पताल में भर्ती हूं।
मैं अपने बरनाला निवासियों से उप-चुनाव के लिए हमारे उम्मीदवार हरिंदर सिंह धालीवाल के चुनाव अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने का अनुरोध करता हूं। ठीक होने के बाद मैं जल्द ही चुनाव प्रचार में शामिल होऊंगा।
बरनाला विधानसभा चुनाव इस बार जबरदस्त टक्कर
सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर (Gurmeet Singh Meet Hayer) 2017 से 2022 तक दो बार बरनाला के विधायक रहे हैं। 2024 वह रिकॉर्ड एक लाख मतों से जीतकर संगरूर से सांसद बने थे। 2017 में उन्होंने कांग्रेस के तत्कालीन नेता केवल सिंह ढिल्लों को हराया था।
ये भी पढ़ेः Punjab: पंजाब सरकार ने खाद की जमाखोरी पर कसा शिकंजा, उड़ान दस्तों की पांच टीमें गठित
इस दौरान सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर (Gurmeet Singh Meet Hayer) को 47606 वोट मिले थे। जबकि केवल ढिल्लों को 45174 मत मिले थे। 2022 में चुनाव में गुरमीत सिंह मीत हेयर 64800 वोट मिले थे। जबकि दूसरे नंबर पर अकाली उम्मीदवार कुलवंत सिंह कीटू 25174 वोट मिले थे।
उस समय कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय पवन बंसल के बेटे मनीष बंसल को चुनावी मैदान में उतारा था। उन्हें 16853 वोट मिले थे। लेकिन इस बार केवल सिंह ढिल्लों कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आ गए है। साथ ही चुनावी मैदान में है।