Delhi News: दिल्ली के उप राज्यपाल विनय सक्सेना ने सीएम आतिशी (CM Atishi) को पत्र लिखकर ‘छठ’ के तीसरे दिन लोगों को पूर्णकालिक छुट्टी देने की मांग की थी। एलजी के प्रस्ताव को सीएम आतिशी ने हरी झंडी दिखा दी है।
ये भी पढ़ेः Delhi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को झटका, ब्रह्म सिंह तंवर ‘APP’ में हुए शामिल
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर कर कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही कि 7 नवंबर को छठ के त्योहार की छुट्टी होगी। छठ त्योहार की छुट्टी होने पर सभी पूर्वांचली भाई-बहन धूम-धाम से त्योहार मना सकेंगे।
पूर्वांचल का मान रखने के लिए LG महोदय का आभार
पूर्वांचल के सबसे बड़े त्योहार छठ पर्व में महज अब कुछ ही दिन बाकी है, ये पर्व दिल्ली सहित देश विदेश हर जगह बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है। ये पर्व कुल चार दिनों का होता है लेकिन उसमें तीसरा दिन जब पर्व करने वाले भक्त पानी में खड़े होकर डूबते सूर्य को अर्ध्य देते हैं वो सबसे महत्वपूर्ण होता है।
दिल्ली में बड़ी संख्या में पूर्वांचल के लोग रहते हैं लेकिन अभी तक दिल्ली सरकार द्वारा उस दिन को प्रतिबंधित अवकाश घोषणा की गई थीं, दिल्ली के LG महोदय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को लेटर लिख कर इसे पूर्णकालिक अवकाश की घोषणा करने को कहा है। इस फैसले के बाद दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचल समाज के लोग ख़ुश हैं और राजनीतीक दलों के तरफ से भी प्रतिक्रिया आ रही है।
ये भी पढ़ेः DDA Flat: सस्ते में DDA Flat खरीदने का मौका..इस दिन आएगी स्कीम
इस मुद्दे पर बीजेपी पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश अध्य्क्ष संतोष ओझा का बयान आया है। उन्होंने एल जी के फैसले पर ख़ुशी जाहिर की है और इस कदम को दिल्ली में रहने वाले सभी पूर्वांचल के लोगों की बड़ी जीत बताई है। इसके लिए उन्होंने एल जी का आभार भी प्रकट किया और कहा की आम आदमी की सरकार अगर चाहती तो इसे पहले भी कर सकती थी लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया जिसके चलते LG महोदय को आगे आना पड़ा।