Nitish Kumar: Big step of Nitish government regarding road safety, inaugurated 38 highway patrol vehicles

Nitish Kumar: सड़क सुरक्षा को लेकर नीतीश सरकार का बड़ा कदम, 38 राजमार्ग गश्ती वाहनों का किया लोकार्पण

बिहार राजनीति
Spread the love

Nitish Kumar: बिहार में सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने बुधवार (30 अक्टूबर) को एक अहम पहल की। पटना स्थित 1, अणे मार्ग से मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने 38 राजमार्ग गश्ती वाहनों का लोकार्पण कर राज्य के यातायात व्यवस्था को और अधिक सुरक्षित बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर इन गश्ती वाहनों को रवाना किया। समारोह में पुलिस महानिदेशक आलोक राज (Alok Raj) ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा भेंट कर स्वागत किया।

सड़क सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री का संदेश

सीएम नीतीश कुमार (Cm Nitish Kumar) ने कहा, सड़क पर सुरक्षा सबका दायित्व है। हमें जागरूक और जवाबदेह होना पड़ेगा ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने राजमार्ग गश्ती वाहनों की कार्य प्रणाली का निरीक्षण कर अधिकारियों से इसकी तकनीकी जानकारी ली। यह पहल न केवल सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास है, बल्कि इसे इमरजेंसी रिस्पांस स्पोर्ट सिस्टम (Emergency Response Sport System) (Dail-112) से जोड़ा गया है, ताकि आपातकालीन स्थिति में तुरंत सहायता पहुंचाई जा सके।

ये भी पढ़ेंः Bihar News: सीएम नीतीश ने खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह का जाना कुशल क्षेम

इमरजेंसी रिस्पांस के लिए नए उपकरणों से सुसज्जित वाहन

गश्ती वाहनों पर लगाए गए अत्याधुनिक उपकरणों से इनकी कार्यक्षमता को बढ़ाया गया है। ये उपकरण नियंत्रण कक्ष से सीधे जुड़े होंगे, जिससे हादसे की सूचना मिलते ही वाहन तेजी से घटनास्थल पर पहुंच सकें और राहत कार्य में तेजी लाई जा सके।

समारोह में प्रमुख हस्तियां

कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Chaudhary), मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार (Deepak Kumar), विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत (Pratyay Amrit), पुलिस महानिदेशक आलोक राज (Alok Raj) सहित परिवहन विभाग और गृह विभाग के शीर्ष अधिकारी उपस्थित थे। इन वाहनों के लोकार्पण के बाद सड़क सुरक्षा को लेकर बिहार सरकार का यह अभियान पूरे राज्य में सुरक्षा और जागरूकता के स्तर को ऊंचा उठाने में मदद करेगा।

ये भी पढ़ेंः Bihar News: नीतीश सरकार के भवन निर्माण विभाग की उपलब्धियां पढ़िए

सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की इस पहल से यह स्पष्ट होता है कि बिहार सरकार सड़क सुरक्षा को लेकर सजग और प्रतिबद्ध है।