UP News

UP News: दूसरों की ज़मीन क़ब्ज़ाई तो योगी सरकार छोड़ेगी नहीं!

Trending उत्तरप्रदेश
Spread the love

UP News: दूसरों की जमीन कब्जा की तो होगी सख्त कार्रवाई, सीएम योगी ने दिए निर्देश

UP News: उत्तर प्रदेश में अब दूसरों की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों की खैर नहीं। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानाथ (CM Yogi Adityanath) ने भू-माफियाओं पर कार्रवाई के लिए सख्त निर्देश दे दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजस्व (Revenue) और पुलिस से संबंधित मामलों में भी प्रभावी कार्रवाई हो। हर पात्र व्यक्ति को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। यूपी के जिन लोगों के पास आवास नहीं है, उन्हें पीएम-सीएम योजना के तहत पक्का आवास दिया जाए और जो किसी सामाजिक पेंशन योजना के दायरे में आने की अर्हता रखते हैं, उन्हें पेंशन का लाभ दिया जाएगा। सीएम योगी रविवार को गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) में जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे।
ये भी पढ़ेंः Ayodhya Deepotsav 2024: 80 हजार दीपों से बना ‘स्वास्तिक’ पूरे विश्व को देगा शुभता का संदेश…

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने जनता दर्शन में लगभग 300 लोगों की समस्याएं सुनीं। इसमें बड़ी संख्या महिलाओं की भी उपस्थिति भी रही। इस दौरान एक महिला ने आवास की समस्या बताई। इस पर मुख्यमंत्री योगी ने तुरंत अधिकारियों को निर्देशित किया कि पात्रता के मुताबिक आवास उपलब्ध कराया जाए। जमीन कब्जा करने की शिकायतों पर सीएम योगी आदित्यानथ ने कहा कि ऐसे मामलों में कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। सीएम ने कहा कि अधिकारी जन कल्याण के कार्यों को सदैव प्राथमिकता पर रखें और हर पीड़ित की समस्या का तुरंत निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

ये भी पढ़ेंः Prayagraj Kumbh: कुंभ मेले में कुंभ विलेज का आनंद उठा सकेंगे श्रद्धालु

Pic Social Media

इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे लोगों को भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरी सहायता का आश्वासन दिया और अधिकारियों को इस्टीमेट शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जनता दर्शन में कुछ महिलाओं के साथ आए बच्चों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुलारा और टॉपी-चॉकलेट देकर पढ़ाई के लिए प्रेरित किया।