UP: दिवाली पर मिठाई और ड्राई फ्रूट्स खरीदने वालों के पास है बंपर इनाम जीतने का मौका
UP News: दिवाली पर्व को लेकर देशभर में धूम है। इस दिवाली (Diwali) पर अगर आप गिफ्ट, मिठाई या ड्राई फ्रूट्स खरीदने जा रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। आपको बता दें कि दिवाली पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) मिठाई ड्राई फ्रूट्स या गिफ्ट (Gift) खरीदने वालों को इनाम जीतने का मौका दे रही है। इसके लिए यूपी सरकार एक योजना शुरू की है। योजना में मिठाई, ड्राई फ्रूट्स या गिफ्ट हैंपर खरीदने के बाद उसका बिल व्हाट्सएप पर भेजना होगा। बिल भेजने के लिए 5 व्हाट्सएप नंबर भी जारी कर दिए गए हैं। आज से ही यह योजना शुरू हो गई है और दिवाली की रात यानी 31 अक्टूबर तक जारी रहेगी।
ये भी पढ़ेंः UP News: प्रयागराज से मिर्जापुर का सफर होगा आसान, योगी सरकार ने बनाया प्लान, पढ़िए पूरी खबर
राज्य कर विभाग ने इसके लिए पूरी योजना तैयार की है। इसके साथ ही इस योजना का उद्देश्य ग्रहकों को दुकानों से पक्की रसीद (Receipt) लेने की प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करना है। इसके लिए प्रदेश के अंदर मिठाई, ड्राई फ्रूटस और इससे संबंधित गिफ्ट हैंपर खरीदने पर ग्राहकों को दुकानदार से पक्का बिल लेकर व्हाट्सएप नंबर भेजना होगा। इस बिल पर जीएसटीएन नंबर दर्ज होना जरूरी है।
राज्य कर विभाग (State Tax Department) के प्रमुख सचिव एम देवराज के मुताबिक यह योजना शुक्रवार से शुरू हो गई है और 31 अक्तूबर तक चलेगी। राज्य कर विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार ग्राहकों को सामान खरीद कर पक्की रसीद व्हाट्सएप्प नंबर 7235001060, 7235001061, 7235001062, 7235001109 या 7235001141 में से किसी एक नंबर पर भेजना होगा। बिल पर अपना मोबाइल नंबर जरूर लिखना होगा। प्राप्त बिलों के आधार पर विभाग द्वारा लाटरी निकाली जाएगी और चुने गए उपभोक्ताओं को इनाम मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः Diwali: दिवाली के लिए झालर या सस्ती लाइट चाहिए तो यहां जाइए
आपको बता दें कि दिवाली (Diwali) के मौके पर इतनी मिठाइयां और दूसरे गिफ्ट पैक वगैरह बिकते हैं जितने पूरे साल किसी महीने में नहीं बिकते हैं। इस दौरान बहुत सारे दुकानदार टैक्स की चोरी करने के लिए पक्की रसीद नहीं देते हैं। कुल बिक्री का कुछ प्रतिशत ही दिखाकर सरकार से टैक्स चोरी करते हैं। यूपी सरकार इसी टैक्स चोरी को रोकने के लिए आम लोगों को प्रोत्साहित करना चाहती है। इसी के लिए इनाम देने का ऐलान किया है। हालांकि यह नहीं बताया गया है कि इनाम कितने लोगों को दिया जाएगा और कितना दिया जाएगा।