Lawrence Bishnoi

Lawrence Bishnoi को कौन बना रहा है सोशल मीडिया का हीरो?

Trending
Spread the love

लेखक- निहारिका माहेश्वरी

Lawrence Bishnoi: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सोशल मीडिया में जिस तरह से लॉरेंस बिश्नोई का महिमामंडन किया जा रहा है क्या वो सही है.. क्या भगत सिंह और देश सबसे पहले की वीडियो बनाकर छा जाने वाले लॉरेंस विलेन है या हीरो? बलकरण बरार उर्फ सतविंदर सिंह उर्फ लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) की कहानी में जितने मोड़ और सस्पेंस हैं उसकी पटकथा लिखने और फिल्माने में तो आजकल बॉलीवुड डायरेक्टर भी दिलचस्पी ले रहे हैं बशर्ते भाईजान का फोन उन्हें ना आए। 2015 से गुजरात की साबरमती जेल में बंद लॉरेंस को कुख्यात अपराधी सरकार घोषित कर चुकी है।
ये भी पढ़ेः यात्रीगण ध्यान दें..Diwali पर घर ले गये ये सामान तो होगी 36 महीने की जेल!

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड हो, बाबा सिद्दीकी की हत्या में बिश्नोई गैंग का हाथ हो या कनाडा बैठे खालिस्तानियों को जेल से सबक सिखाना हो लॉरेंस बिश्नोई की डोज़ से सब डरते हैं लेकिन युवा पीढ़ी अचानक से उसे रीयल लाइफ हीरो मानने लग गई। भगत सिंह की टी शर्ट, श्री राम का टैटू और देशभक्ति की कविता गाकर लॉरेंस सोशल मीडिया हो या इंटरनेट सबको क्रैश कर देते हैं… #BishnoiGang #LawrenceBishnoi #LawrenceBishnoiGang #BishnoiSamaj देश की समस्याओं से ज्यादा ट्रेंड कर बदलते रुख को बता रहा है अबू सलेम, हाजी मस्तान, करीम लाला, वरदराजन मुदलियार, दाऊद इब्राहिम, बड़ा राजन, छोटा राजन, अरुण गवली, छोटा शकील और रवि पुजारी जैसे गैंग का या तो युग खत्म हो चुका है या फिर जेल में हैं या देश के बाहर से गैंग चला रहे हैं।

लेकिन, लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ही ऐसा डॉन है, जो भारत की जेल से अंतरराष्ट्रीय स्तर तक एक गैंग चला रहा है जिसका नेटवर्क कनाडा, तुर्की, पाकिस्तान से लेकर अमेरिका तक फैल गया है। अब तो UP-बिहार के रंगबाज़ो में भी लारेंस बिश्नोई का दीवानगी गोली की रफ्तार से बढ़ रही है। काफी सालों के बाद गैंगस्टर को लेकर इस तरह का क्रेज युवाओं में देखने को मिल रहा है। हद तो तब हो गई जब एक गैंगस्टर को डिजिटल माध्यम के आने बाद इंफ्लूएंसर बना देना पहली बार हुआ है। शायद इसके पीछे भी एक ट्रोल या ट्रेंड करने वाली आर्मी हो। जेल से एक शख्स किसी को मरवा देता है और उसके पक्ष और विपक्ष में एक फौज खड़ी हो जाती है।

सलमान खान से दुश्मनी नहीं बल्कि ये अवैध कमाई का एक जरिया बनाया जा रहा है, जिसमें सरकार और बड़े लेवल के लोग भी शामिल हो सकते हैं। कुछ कहते है जेल से ही लॉरेंस दाऊद सरीखे डॉन को चुनौती दे रहा है। उसके एक इशारे पर मरने मारने वाले शूटर्स अंडरवर्ल्ड का खात्मा कर देंगे तो कुछ लॉरेंस को सत्ता संरक्षित बता रहे हैं।

टीवी चैनल्स को जेल से बैठे दिए इंटरव्यू में सलमान खान को मारना अपने जीवन का मकसद बताने वाले लॉरेंस बिश्नोई ने कई हत्याएं की और करवाई फिर अपराध का काम करने वाले हीरों कैसे बन गया? देश, देशहित और देशभक्ति की बात करने वाला लॉरेंस क्रांति या खात्मा करने के लिए अपराध की दुनिया का ही सहारा लेता है फिर किस हक से कहता है ‘देश के टुकड़े नहीं होने देंगे…’ वाह रे सोशल मीडिया वाले लोग जो भूल गए कि लॉरेंस हो दाऊद हो बुरहान वानी हो अतीक अहमद या मुख्तार अंसारी हो कानून की परिधि का लक्ष्मण रेखा को जिसने पार किया वो अपराधी ही है। अपराध के जुर्म में गुजरात जेल की सलाखों के पीछे इस शख्स के कारण पूरे मुंबई में अलर्ट है।

महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था का मुद्दा चुनावी जोर जहां पकड़ चुका है वहीं उत्तर भारतीय विकास सेना ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई में भगत सिंह की परछाई देखते हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ने का ऑफर दे डाला… सोचिए ज़रा कि सोशल मीडिया का प्रभाव हमारे सोचने समझने की ताकत को खत्म कर हमें एक एजेंडा और टूलकिट का हिस्सा कैसे बना देता है देखते ही देखते मूसेवाला हत्याकांड, बाबा सिद्दीकी की मौत के आरोपी जब कहता है कि ‘देश के टुकड़े नहीं होने देंगे’ तो अजीब लगता है।

ये भी पढ़ेंः UPI Fraud: भूलकर भी ना करें ये गलती..वर्ना अकाउंट हो जाएगा ख़ाली!

देश का ज़िम्मेदार नागरिक बनना तो दूर लॉरेंस के शूटर्स ने कनाडा में भूचाल ला दिया। 2015 से लेकर अबतक उसका आपराधिक प्रभाव लगातार बढ़ रहा है और अब एक राजनीतिक दल खुले तौर पर उसे राजनीति के मैदान में उतरने के लिए राजी कर रहे हैं। धमकियां कई माध्यमों से जारी हैं पीछे से संरक्षण भारी भरकम क्योंकि एक गैंगस्टर ने खुद को लॉरेंस नहीं बल्कि ‘रॉ’लेंस या मॉडर्न गोडसे समझ लिया है।