Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने राज्य के DGP के सामने हाथ जोड़कर कहा कि पुलिस विभाग में नियुक्ति प्रक्रिया जल्द से जल्दू पूरी होनी चाहिए।
दरअसल, सोमवार (21 अक्टूबर) को राज्य में नवनियुक्त 1,239 पुलिस अवर निरीक्षकों को नियुक्ति पत्र समारोह चल रहा था। जहां नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अपने भाषण के दौरान राज्य के पुलिस महानिदेशक आलोक राज से जल्द से जल्द पुलिस विभाग में नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा करने के लिए हाथ जोड़ा।
इस दौरान नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने डीजीपी आलोक राय (DGP- Alok Rai) से कहा कि राज्य में पुलिस विभाग में नियुक्ति प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी होनी चाहिए। मैं, हाथ जोड़कर आपसे प्रार्थना करता हूं।
ये भी पढ़ेंः Nitish Kumar: ड्रोन तकनीक से मछली उत्पादन का होगा तेजी से विकास, नीतीश कुमार ने बताए फायदें…
सीएम नीतीश (CM Nitish Kumar) को ऐसा करते देख, मंच पर दूसरी ओर बैठे डीजीपी आलोक राज (DGP- Alok Rai) अपनी कुर्सी से खड़े हो गए और सैल्यूट करने लगे। इस पर नीतीश कुमार ने कहा- अरे बताइए कब तक भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाएगी? इसके बाद डीजीपी आलोक राय दूसरी ओर लगे माइक पर गए और कहा कि श्रीमान हम जल्द से जल्द पुलिस अवर निरीक्षकों को फील्ड में नियुक्ति करेंगे।