Punjab की छोटी-बड़ी इंडस्ट्री को हर सुविधा मिलेगी।
Punjab News: पंजाब की छोटी-बड़ी इंडस्ट्री (Industry) को हर सुविधा मिलेगी। बता दें कि लुधियाना (Ludhiana) के इंडस्ट्रिलिस्टों ने एक सेमिनार (Seminars) का आयोजन किया गया। सेमिनार में लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर जतिंदर जोरवाल (Jatinder Jorwal) और नगर निगम कमिश्नर आदित्य डेचलवाल (Aditya Dechalwal) पहुंचे और उन्होंने उद्योगपतियों की समस्याएं सुनीं। लुधियाना के डीसी बोले लुधियाना की छोटी-बड़ी इंडस्ट्री को हर सुविधा मुहैया करवाएंगे, जिससे शहर और प्रदेश तरक्की करे। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: उपचुनाव के लिए AAP ने चारों सीटों के लिए कैंडिडेट का किया ऐलान
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सेमिनार में पहुंचे डीसी जतिंदर जोरवाल (Jatinder Jorwal) और निगम कमिश्नर आदित्य डेचलवाल का कारोबारियों (Businessmen) ने सम्मान किया। इसके बाद एक- एक करके सभी उद्यमियों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी। अध्यक्ष रजनीश आहूजा ने बताया कि उन्होंने 3 दिन पहले खुद निगम कमिश्नर को फोकल प्वाइंट एरिया का निरीक्षण करवाया था और फोकल प्वाइंट के अधीन आने वाली सड़कों की दयनीय हालत के बारे में भी बताया था।
ये भी पढ़ेः Punjab: पशुओं को मुंह-खुर की बीमारी से बचाव के लिए विशेष अभियान
DC ने दिया कार्रवाई का भरोसा
डीसी जतिंदर जोरवाल (DC Jatinder Jorwal) ने उद्यमियों की समस्याओं को ध्यान से सुना और उनके निस्तारण का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि सभी समस्याओं को एक-एक करके हल किया जाएगा। डीसी ने कहा कि इंडस्ट्री का पंजाब की बेहतरी में बड़ा योगदान है। डीसी कहा कि लुधियाना की छोटी-बड़ी इंडस्ट्री को हर सुविधा मुहैया करवाएंगे, जिससे शहर और प्रदेश तरक्की करे।