Punjab

Punjab बोर्ड की 10वीं की डेटशीट हुई जारी, जानिए कौन-सी तारीखों में होंगे Exams

पंजाब
Spread the love

Punjab स्टूडेंट के लिए जरूरी खबर है।

Punjab News: पंजाब स्टूडेंट के लिए जरूरी खबर है। पंजाब बोर्ड (Punjab Board) ने 10वीं की डेटशीट जारी कर दी है। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (Punjab School Education Board) द्वारा 10वीं कक्षा की पंजाबी वैकल्पिक विषय (Punjabi Elective Subject) सत्र 2024-25 की तीसरी तिमाही की परीक्षा लेने के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेंः Punjab: Maan सरकार ने युवाओं को नौकरी देने में बनाया नया रिकॉर्ड..पढ़िए ख़बर

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इस संबंध में शिक्षा बोर्ड (Education Board) के प्रवक्ता ने बताया कि 28 और 29 अक्टूबर को यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा फॉर्म बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in पर 1 अक्टूबर से उपलब्ध होंगे। परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरने के बाद, उसकी प्रिंट की हार्ड कॉपी 18 अक्टूबर तक मुख्य कार्यालय (परीक्षा शाखा दसवीं) पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड, मोहाली में जमा करवाई जाएगी। रोल नंबर बोर्ड की वेबसाइट पर 23 अक्टूबर से उपलब्ध होंगे।

ये भी पढ़ेः CM Mann ने की ने पराली प्रबंधन पर की बैठक की अध्यक्षता

ऐसा न करने पर संबंधित परीक्षार्थी का रोल नंबर जारी नहीं किया जाएगा

परीक्षा फॉर्म (Exam Form) जमा करते समय संबंधित परीक्षार्थी अपने 10वीं पास का ओरिजनल प्रमाण पत्र, फोटो पहचान पत्र और उनकी प्रमाणित फोटो प्रतियां साथ लेकर आएं। निर्धारित तिथि तक परीक्षा फॉर्म की प्रमाणित हार्ड कॉपी, 10वीं पास के प्रमाण पत्र की प्रमाणित कॉपी और आधार कार्ड, मुख्य कार्यालय में जमा करवाना अनिवार्य है।

ऐसा न करने पर संबंधित स्टूडेंट का रोल नंबर (Roll Number) जारी नहीं किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित परीक्षार्थी की होगी। परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट देख सकते है।