Punjab

Punjab Board ने जारी किया माइग्रेशन शेड्यूल, स्कूल प्रमुखों को दिए ये निर्देश

पंजाब
Spread the love

Punjab के सभी स्कूल प्रमुखों को PSEB ने माइग्रेशन शेड्यूल जारी किया।

Punjab News: पंजाब के सभी स्कूल प्रमुखों को पीएसईबी (PSEB) द्वारा सत्र 2024-25 के लिए 8वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों (Students) के स्कूल-से-स्कूल और इंटर-बोर्ड माइग्रेशन (Inter-Board Migration) हेतु ऑनलाइन शेड्यूल जारी कर दिया गया है। माइग्रेशन प्रक्रिया (Migration Process) और शेड्यूल से जुड़ी विस्तृत जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर स्कूलों की लॉगिन आईडी के माध्यम से उपलब्ध है। साथ ही स्कूल प्रमुखों को निर्देश दिए है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः फ़िनलैंड ट्रेनिंग के लिए जाएंगे 72 प्राइमरी टीचर्स: हरजोत बैंस

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

बोर्ड (Board) ने स्कूल प्रमुखों को इस संदर्भ में निर्देशित किया गया है कि वे शेड्यूल का पालन करते हुए सुनिश्चित करें कि माइग्रेशन प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो। माइग्रेशन (Migration) के लिए 31 दिसंबर अंतिम तिथि रहेगी, जिसके बाद कोई और विस्तार नहीं किया जाएगा। इस तिथि के बाद किसी भी माइग्रेशन के मामले पर विचार नहीं किया जाएगा।

सभी स्कूल प्रमुखों को इस कार्य को समय सीमा के भीतर पूरा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यदि किसी छात्र (Student) का माइग्रेशन किसी भी कारण से समय पर नहीं हो पाता तो इसके लिए संबंधित स्कूल प्रमुख या कर्मचारी उत्तरदायी होंगे।

ये भी पढ़ेः Punjab की मान सरकार की पहल..आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय भत्ते के लिए 22.33 करोड़ रुपये जारी: डॉ. बलजीत कौर

जानिए तारीख और शुल्क

स्कूल-से-स्कूल माइग्रेशन (School-to-School Migration) के लिए 29 नवंबर तक 1 हजार रुपये और 30 नवंबर से 31 दिसंबर तक 2 हजार रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।

इंटर-बोर्ड माइग्रेशन (Inter-Board Migration) के लिए 29 नवंबर तक 3 हजार रुपये और 30 नवंबर से 31 दिसंबर तक 5 हजार रुपये शुल्क लिया जाएगा।