Vastu Tips

Vastu Tips: निग‍ेटिव एनर्जी को दूर करने का मिल गया रामबाण…खबर बहुत काम की….

Vastu-homes
Spread the love

Vastu Tips: घर की निगेटिविटी को दूर करने के यह उपाय जरूर पढ़ लीजिए

Vastu Tips: अगर आपके भी घर में छोटी-छोटी परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि अगर घर में निग‍ेटिव एनर्जी (Negative Energy) होतो कुछ न कुछ परेशानियां लगी ही रहती हैं। जिस घर में निग‍ेटिव एनर्जी हो वहां खुशियां कभी नहीं रुकती हैं। घर में आपसी विवाद होता रहता है, पति-पत्नी के रिश्ते भी अच्छे नहीं रहते हैं। धन हानि भी होती है, बीमारियां घर बना लेती हैं। कई बार तो घर की निग‍ेटिव एनर्जी घर के सदस्यों के जीवन पर संकट ला देती है। इसलिए आवश्यक है कि घर से निग‍ेटिव एनर्जी (Negative Energy) को दूर करने के लिए तुरंत यहां बताए गए उपाय कर लें। ज्‍योतिष और वास्‍तु शास्त्र (Vastu Shastra) के जानकारों का मानना है कि इन उपायों को करने से निग‍ेटिव एनर्जी (Negative Energy) दूर हो जाती है।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: घर के अंदर लगाएँ ये पौधे ..आएगी ख़ुशहाली

Pic Social Media

निगेटिव एनर्जी दूर करने के उपाय

अगर आपकी सैलरी अच्छी है और उसके बाद भी आपके पास पैसा नहीं टिकता है, अक्‍सर धन हानि का सामना करना पड़ता है तो इसके पीछे का कारण वास्‍तु दोष (Vastu Defects) या निगेटिव एनर्जी भी हो सकती है। इसके साथ ही घरवालों का अक्सर बीमार रहना, नींद ना आना, घर में झगड़े होने जैसी समस्‍याएं हैं तो ये उपाय जरूर कर दें देख लीजिए।

ये भी पढे़ंः Vastu Tips: अगर हाथ में नहीं टिकता धन..ये उपाय शुरू कर दीजिए

अगर घर में निगेटिव एनर्जी से जुड़े कोई भी लक्षण नजर आए तो हर दिन घर में गुग्गल और लोबान को जलाएं। फिर पूरे घर में इसका धुआं दिखाएं। इससे घर के माहौल में सुधार आएगा, और निग‍ेटिव एनर्जी दूर होने लगेगी।

घर का कोई सदस्‍य अगर बेवजह डर या भय में रहता हो तो यह भी घर में या आसपास निगेटिव एनर्जी होने का ही कारण माना जाता है। ऐसे में साफ पानी में कुछ लौंग और गुलाब की पत्तियां डालें। और इसके बाद अपने ईष्‍टदेव का स्‍मरण करते हुए पूरे घर में ये जल छिड़कें।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

अगर आप चाहते हैं कि नकारात्‍मक शक्तियां आपके घर के आसपास भी ना भटकें तो हर दिन सुबह गाय के घी में हल्‍दी और सिंदूर मिलाकर घर के मुख्य द्वार पर 5 बार तिलक करें। स्‍वास्तिक बनाएं। इससे ना केवल घर में नकारात्‍मक ऊर्जा खत्म होगी बल्कि घर में हमेशा बरकत रहेगी। खुशहाली आएगी।

निग‍ेटिव एनर्जी को खत्म करने के लिए घर में सुंदर कांड या रामचरित का पाठ करते रहें। जिस घर में ये पाठ होते हैं वहां नकारात्‍मक ऊर्जा नहीं टिकती है।

बाथरूम में कांच की कटोरी में नमक रख दें। हर 10-15 दिन में रखे हुए नमक को बदल दें। पोंछा लगाते समय थोड़ा सा नमक मिलाना नकारात्‍मक ऊर्जा को बाहर रखने का बेहद प्रभावी तरीका है।

तुलसी का पौधा जरूर लगाएं

नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए घर की पूर्व दिशा में आप तुलसी का पौधा लगाएं। इससे भी आपको काफी सहायता मिलेगी सकारात्मक ऊर्जा को लाने में और नकारात्मकता को दूर करने में। साथ ही आप कमरों से सभी प्रकार की निगेटिव एनर्जी दूर करने के लिए आप सुगंधित धूपबत्‍ती और अगरबत्‍ती जला सकते हैं। ऐसा करने से आपको रात्रि में नींद भी अच्‍छी आएगी और पॉजिटिव एनर्जी बढ़ेगी।

Pic Social media

घर में रखे फूलदान में ताजे फूल अपने आस-पास मौजूद लोगों कोपॉजिटिव वाइब्स देते हैं।अगर फूलदान में सूखा फूल रखा हो तो उसे तुरंत हटा दें। ये सूखे फूल नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव को बढ़ाते हैं।

नोट- यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है।