Bihar

Bihar में रजिस्ट्री हुई आसान..ATM से रुपए की तरह निकलेंगे E-स्टांप

बिहार
Spread the love

Bihar वालों के लिए अच्छी खबर है।

Bihar News: बिहार वालों के लिए अच्छी खबर है। बिहार में एटीएम की तरह मशीन से ई-स्टांप (E-Stamp) मिलेंगे। इससे लोगों को रजिस्ट्री कराने में आसानी होगी। उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव विनोद सिंह गुंजियाल (Secretary Vinod Singh Gunjiyal) ने बताया है कि शुरुआत में यह मशीन राज्य मुख्यालय में टेस्टिंग के लिए लगाई जाएगी। सफल होने पर इसे सभी निबंधन कार्यालयों और अन्य स्थानों पर लगाया जाएगा।
ये भी पढ़ेः Bihar: इस योजना से 58 लाख राशन कार्डधारकों को मिलेगा फायदा, Nitish सरकार का फैसला

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

E-स्टांप सिस्टम को पूरी तरह से लागू करने का है प्लान

सचिव विनोद सिंह गुंजियाल (Secretary Vinod Singh Gunjiyal) ने कहा कि राज्य सरकार की योजना फिजिकल स्टांप को हटाकर ई-स्टांप प्रणाली (E-Stamp System) को पूरी तरह से लागू करने की है। उन्होंने बताया कि एटीएम की तरह स्टांप वेंडिंग मशीन से स्टांप बेचने की व्यवस्था करने वाला बिहार पहला राज्य होगा।

बता दें कि अभी ई-स्टांप (E-Stamp) की बिक्री को-ऑपरेटिव बैंक के माध्यम से की जा रही है। आम लोगों की सुविधा के लिए फ्रैंकिंग मशीन के माध्यम से 1 हजार रुपये की न्यायिक स्टांप की बिक्री हो रही है। हाईकोर्ट समेत 40 व्यवहार कोर्ट और निबंधन कार्यालयों में ई-कोर्ट फीस की बिक्री फ्रैंकिंग मशीन से होती है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः CM Nitish ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी..सीतामढ़ी में मां सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम को रेल-सड़क से जोड़ने की अपील

जरूरत के हिसाब से मिलेगा E-स्टांप

सचिव विनोद सिंह गुंजियाल (Secretary Vinod Singh Gunjiyal) ने बताया कि पुराने कार्यालय भवनों और अभिलेखागार का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। नए कार्यालय भवनों का निर्माण भी किया जा रहा है। इस नई व्यवस्था से जमीन-फ्लैट की रजिस्ट्री के लिए इस्तेमाल होने वाले ई-स्टांप की किल्लत दूर हो जाएगी। लोगों को लंबी लाइन में भी नहीं लगना पड़ेगा। निबंधन विभाग ई-स्टांप की आसान उपलब्धता के लिए यह पहल कर रहा है। अभी जिस तरह एटीएम से मनचाही राशि निकाली जा सकती है, उसी तरह भविष्य में जरूरत के अनुसार राशि का ई-स्टांप भी निकाला जा सकेगा।