Greater Noida में प्रदूषण नियंत्रण के लिए सख्त हुई तैयारी
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि बरसात के बाद और सर्दियों की शुरुआत से पहले वायु प्रदूषण (Air Pollution) शहर में बढ़ने लगता है। हर साल ठंड के मौसम में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के कारण लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए प्रदूषण विभाग ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं।
ये भी पढ़ेंः Noida Authority में हड़कंप मचा है..वजह जानकर हैरान हो जाएंगे
हर साल बढ़ने लगता है प्रदूषण
जिला प्रदूषण अधिकारी (District Pollution Officer) उत्सव शर्मा के मुताबिक शहर में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कई महत्वपूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदूषण विभाग (Pollution Department) ने हाल ही में नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र का निरीक्षण किया है। जिसमें कई प्रमुख मार्गों पर गड्ढे मिले हैं। इन गड्ढों की वजह से शहर की सड़कों पर धूल के कणों का स्तर बढ़ गया है। जिससे न केवल वायु गुणवत्ता (Air Quality) पर असर पड़ रहा है, बल्कि ट्रैफिक को भी समस्या होती है।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा को जाम से राहत दिलाएगा ये एक्सप्रेस-वे
विभागों को किया गया अलर्ट
प्रदूषण विभाग ने नोएडा प्राधिकरण को एक पत्र लिखते हुए इन टूटी सड़कों को ठीक कराने और धूल को नियंत्रित करने के लिए तुरंत कमद उठाने की मांग की है। साथ ही शहर में प्रदूषण फैलाने वाले कारकों का विस्तृत सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए हैं, जिससे इनकी पहचान कर समय से पहले ही इन नियंत्रित किया जा सके। इसके अलावा विभाग ने सभी संबंधित विभागों को प्रदूषण नियंत्रण के उपायों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अपने-अपने विभागों में नोडल अधिकारियों की तैनाती करने का आदेश जारी किया है। तैनात किए जाने वाले इन अधिकारियों के पास जिम्मेदारी होगी कि वे ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के तहत प्रदूषण नियंत्रण के उपायों को सही तरीके से लागू कर सकें। जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर ने भी प्राधिकरण को इस विषय में पत्र लिखकर नोडल अधिकारियों को नामित करने के निर्देश दे दिए हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आम लोगों से अपील
जिला प्रदूषण अधिकारी उत्सव शर्मा ने जानकारी दी कि विभागीय अधिकारियों को शहर में धूल नियंत्रण के उपायों को कड़ाई से लागू करने की जरूरत है। इसके तहत सड़कों की नियमित सफाई, पानी का छिड़काव और निर्माण स्थलों पर धूल को नियंत्रित करने जैसे उपाय शामिल हैं। प्रदूषण विभाग ने आम लोगों से भी अपील की है कि वे अपने स्तर पर प्रदूषण नियंत्रण के लिए मदद करें। इसके लिए वाहनों का कम से कम उपयोग करने, कचरा जलाने से बचने और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी दिखाने की अपील की गई है।