Greater Noida

Greater Noida के कुश मिश्रा ने तो कमाल ही कर दिया

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida के कुश मिश्रा ने किया शहर का नाम रौशन

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए गर्व करने का मौका है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा का पहला अपना आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) मिल गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) में मैनेजर के रूप में तैनात प्रेम प्रकाश मिश्रा के बेटे कुश मिश्रा (Kush Mishra) ने यह उपलब्धि प्राप्त की है।

ये भी पढ़ेंः Noida: अब Film City जाने वालों को नहीं मिलेगा जाम, जानिए कैसे?

Pic Social Media

आईपीएस बनने का सपना हुआ पूरा

आपको बता दें कि कुश मिश्रा ने साल 2023 में यूपी पीएससी की परीक्षा पास करके आईपीएस बनने का सपना साकार किया। कुश मिश्रा ने अपनी शुरुआती ट्रेनिंग मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री अकादमी में पूरी की और इसके बाद उन्होंने हैदराबाद में एक साल की ट्रेनिंग भी सफलतापूर्वक पूरी कर ली है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

भावुक कर देने वाला पल

हैदराबाद में आयोजित पासिंग आउट परेड में कुश मिश्रा भी शामिल हुए। इस गौरवशाली पल को देखने के लिए उनके माता-पिता, पत्नी और परिवार के दूसरे सदस्य भी मौजूद थे। परेड के बाद, नवनियुक्त आईपीएस अधिकारी कुश मिश्रा ने अपने माता-पिता के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। यह भावुक कर देने वाला पल था, जहां खुशी के आंसू सबकी आंखों में साफ दिखाई दे रहे थे।

ये भी पढ़ेंः Mahagun Mywoods: बिल्डर के खिलाफ़ रेडिडेंट्स का हल्लाबोल

उत्तराखंड कैडर मिला

नोएडा प्राधिकरण के मैनेजर और कुश के पिता प्रेम प्रकाश मिश्रा ने कहा कि अब उनका बेटा सीबीआई की ट्रेनिंग करेगा। इसके बाद वह उत्तराखंड कैडर में अपनी पोस्टिंग ज्वाइन करेगा। उन्होंने गर्व करते हुए बताया कि कुश 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्हें उत्तराखंड कैडर आवंटित किया गया है।