Punjab News: पंजाब की मान सरकार (Maan Government) प्रदेश के लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रही हैं। प्रदेश की सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक विभाग मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Minister Dr. Baljeet Kaur) ने कहा कि अपने इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के अनुसूचित जातियों और पिछड़े वर्गों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। लेकिन राज्य में ज्यादातर लोगों को सरकार की योजनाओं (Plans) के बारे में खास जानकारी नहीं है। इसलिए अब पंजाब सरकार द्वारा योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए जिला स्तरीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: Maan सरकार की निवेश नीति से मालामाल हुआ Development Authority
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Minister Dr. Baljeet Kaur) ने बताया कि सिविल सचिवालय में SC/BC अध्यापक संघ पंजाब के साथ बैठक की गई। इस बैठक में अनुसूचित जातियों और पिछड़े वर्गों के लिए चलाई जा रही योजनाएं की समीक्षा की गई। समीक्षा के बाद फैसला लिया गया कि राज्य के सभी जिलों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों के जरिए जिले के लोगों को योजनाओं के लिए जागरूक किया जाएगा। जिससे ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों तक सरकारी योजनाओं के लाभ को पहुंचाया जा सके।
ये भी पढ़ेः Punjab का ये एरिया बनेगा मार्केट हब! जानिए Maan सरकार का प्लान
कैबिनेट मंत्री डॉ. कौर ने दिया आश्वासन
इस दौरान पंजाब के SC/BC अध्यापक संघ ने भी कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Minister Dr. Baljeet Kaur) को अपनी मांगों के बारे में बताया। संघ की डिमांड लिस्ट में जनसंख्या के अनुसार आरक्षण लागू करना, पदोन्नतियों के दौरान आरक्षण पॉइन्ट्स के खिलाफ नहीं गिना जाना, ओपन मेरिट आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों की विभागीय भर्ती सुनिश्चित करना, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को विभागीय भर्तियों के दौरान अंकों और आवेदन शुल्क में जरूरी छूट देना, सामाजिक न्याय विभाग SC/BC छात्रों एग्जाम फीस के भुगतान को सुनिश्चित करना और मेरिटोरियस स्कूलों में प्रवेश के दौरान आरक्षण लागू करना।
कैबिनेट मंत्री ने यूनियन की मांगों को गंभीरता से सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी हर जायज मांग पूरी की जाएगी।