ग्रेटर नोएडा वेस्ट की Gaur City सोसाइटी की यह खबर जरूर पढ़ लीजिए
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी सोसाइटी (Gaur City Society) में फ्लैट लेने वाले लोग यह खबर जरूर पढ़ लें। आपको बता दें कि गौर सिटी (Gaur City) वन के छठें एवेन्यू सोसाइटी के एक टावर की बेसमेंट लॉबी में फॉल सीलिंग का छोटा हिस्सा अचानक नीचे गिर गया। इस दौरान कुछ लोग वहां से गुजर भी रहे थे, जो अगर कुछ देर भी रुकते तो हादसे का शिकार हो जाते। हालांकि राहत की बात यह रही कि इससे किसी को किसी भी प्रकार की हानि नहीं हुई।
ये भी पढे़ंः अगर ये काम हो जाए तो Noida से Greater नोएडा का जाम ग़ायब हो जाएगा
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने बताया कि सी टावर के बेसमेंट एरिया (Basement Area) की लॉबी में अचानक फॉल सीलिंग का कुछ हिस्सा नीचे गिर गया। इस दौरान वहां लिफ्ट से कुछ लोग बाहर आ रहे थे, जो बाल-बाल बच गए। इसको लेकर निवासियों ने एओए की टीम से शिकायत की है। साथ ही सभी टावरों की फॉल सीलिंग के दोबारा से जांच करने की मांग की है।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली के IGI Airport के टर्मिनल 3 पर अचानक हड़कंप क्यों मच गया?
कुछ दिन पहले ही हुआ था हादसा
गौर सिटी और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटियों में रहने वाले लोग आए दिन किसी न किसी परेशानी का सामना कर रहे हैं। रेजिडेंट्स पहले से ही ट्रैफिक जाम और दूसरी बुनियादी समस्याओं से परेशान थे। अब सोसायटी में हो रहे हादसे उनके लिए चिंता का एक नया कारण बन गए हैं। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही गैलेक्स ब्लू सफायर मॉल में रेलिंग गिरने से गाजियाबाद के दो लोगों की जान चली गई थी, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हुए हैं।