Bihar: बिहार को केंद्र सरकार ने 1,170 करोड़ रुपए की पहली किस्त जारी की है। ये जानकारी बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Deputy Chief Minister Samrat Chaudhary) ने बुधवार (Wednesday) को दी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार बिहार की मदद कर रही है। यह राशि 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा के अनुसार केंद्र सरकार ने बिहार के ग्रामीण स्थानीय निकायों के विकास के लिए बंधित अनुदान के रूप में 1,170 करोड़ रुपए जारी किए हैं।
ये भी पढ़ेंः Bihar: भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य- Lalan Singh
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Deputy CM Samrat Chaudhary) ने बताया कि यह राशि वित्तीय वर्ष 2024-25 में मिलने वाले केंद्रीय अनुदान की पहली किस्त है। इस राशि से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल, कचरा प्रबंधन जैसी बुनियादी सुविधाओं का विकास होगा। केंद्र की इस अनुदान राशि का उपयोग स्थानीय निकायों द्वारा दो तरह की बुनियादी सेवाओं के लिए किया जाएगा। पहला, घरेलू अपशिष्ट, मानव मल, मल कीचड़ प्रबंधन और उपचार सहित खुले में शौच से मुक्ति दिलाने वाले कार्य कराए जाएंगे। जिससे गांव में स्वच्छता बढ़ेगी।
बिहार के डिप्टी सम्राट चौधरी ने बताया कि बंधित अनुदान की राशि से जो दूसरे काम होंगे, उनमें पीने के पानी की आपूर्ति, वर्षा जल संचयन और जल पुनर्चक्रण को प्राथमिकता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार के ग्रामीण स्थानीय निकायों के विकास के लिए बंधित अनुदान के रूप में 1,170 करोड़ रुपए जारी किए हैं।
ये भी पढ़ेंः Bihar News: Nitish कैबिनेट के 46 बड़े फैसले..बिहार की जनता खुश
डिप्टी सीएम ने कहा कि हर पंचायत जहां तक संभव हो, इन दोनों महत्वपूर्ण सेवाओं में से प्रत्येक के लिए इन अनुदानों का आधा हिस्सा खर्च करेगी। लेकिन, जिस पंचायत ने एक श्रेणी की जरूरतों को पूरा कर लिया है, वह दूसरी श्रेणी के लिए भी उस धन का उपयोग कर सकती है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इससे बिहार के ग्राम पंचायतों को विकास करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को जहां लाभ मिलेगा वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वच्छता को बल मिलेगा।