Haryana

Haryana Election: भूपेंद्र हुड्डा को भरोसा..हरियाणा में बनने जा रही कांग्रेस की सरकार

Haryana Congress चुनाव 2024 राजनीति
Spread the love

Haryana के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भरोसा जताया है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।

Haryana Election: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hooda) ने पलवल विधानसभा में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस (Congress) की सरकार आ रही है और बीजेपी की सरकार जा रही है। लेकिन पूर्व सीएम हुड्डा ने हरियाणा (Haryana) में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर कुछ नहीं कहा। नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि ‘हरियाणा में अगली सरकार कांग्रेस पार्टी (Government Congress Party) की बनने जा रही है। इसके लिए 36 बिरादरियों ने अपना निर्णय कर लिया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः AAP ने हरियाणा में जारी की पहली लिस्ट..जानिए किसकी लगी लॉटरी?

Haryana Election
Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hooda) ने कहा कि ‘हरियाणा में अगली सरकार कांग्रेस पार्टी की बनने जा रही है। इसके लिए 36 बिरादरियों ने अपना निर्णय कर लिया है। हरियाणा में कांग्रेस की सरकार (Congress Government) बनने से सबसे ज्यादा विकास पलवल का होगा। अगर फरीदाबाद से पलवल तक मेट्रो लानी है तो पलवल की तीनों सीटों से कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाएं। कांग्रेस पार्टी 41 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है।

कांग्रेस 41 प्रत्याशियों की कर चुकी है घोषणा

नेता भूपेंद्र हुड्डा (Leader Bhupendra Hooda) ने आगे कहा कि कांग्रेस आ रही है बीजेपी जा रही है। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने 41 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी कांग्रेस ने पलवल विधानसभा सीट से अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की थी। सोमवार को यहां से नामांकन करने वाले करण सिंह पूर्व मंत्री रह चुके हैं।

करण सिंह दलाल जब पर्चा भरने के लिए पहुंचे तो उनके साथ काफी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे। एक बार फिर से हरियाणा कांग्रेस ने करण सिंह पर अपना भरोसा जताया है। इससे पहले साल 2019 के विधानसभा चुनाव में भी करण सिंह दलाल को पार्टी पलवल से उतार चुकी है। लेकिन तब बीजेपी के उम्मीदवार दीपक मंगला की जीत हुई थी।

Haryana
Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Haryana कांग्रेस में बड़ी हलचल..सभी 28 विधायकों को टिकट

बता दें कि कांग्रेस (Congress) की तीनों सूची में 29 प्रतिशत जाट, 22 प्रतिशत SC, 22 प्रतिशत OBC, 7 प्रतिशत मुस्लिम, 7 प्रतिशत ब्राह्मण और 9 प्रतिशत से ज्यादा पंजाबी शामिल हैं। हरियाणा में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं। इनमें से कांग्रेस ने 41 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। 49 सीटों पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है।

हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों (Assembly Seats) पर 5 अक्टूबर को चुनाव होंगे। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है।