Punjab के इस National Highway से आने-जाने वालों के लिए जरूरी खबर है।
Punjab News: पंजाब के इस नेशनल हाईवे (National Highway) से आने-जाने वालों के लिए जरूरी खबर है। बता दें कि पंजाब के अलग-अलग जिलों में बायोगैस प्लांट के विरोध में संघर्ष कर रहे ग्रामीणों द्वारा बनाई गई पंजाब स्तरीय तालमेल कमेटी ने 10 तारीख को दिल्ली-जम्मू हाईवे जाम (Delhi-Jammu Highway Jam) करने का ऐलान किया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: पेडा ने 20 हजार कृषि सोलर पंपों के लिए आवेदन मांगे
आपको बता दें कि समराला (Samrala) के निकट एक गांव मुस्काबाद में गठित बायोगैस प्लांट विरोधी एक्शन कमेटी ने कहा है कि वह हर हाल में 10 सितंबर को वीजा में सुबह 10 बजे से लेकर तालमेल कमेटी के फैसले तक तालमेल कमेटी के फैसले तक हाईवे जाम करेंगे।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
उन्होंने कहा कि पंजाब भर के लगभग 45 बायोगैस प्लांट के विरोध में डटे 20 हजार से अधिक व्यक्ति इस जाम में शामिल होंगे।
ये भी पढ़ेः Punjab: फ़िरोज़पुर ट्रिपल मर्डर केस में पंजाब पुलिस की बड़ी कामयाबी
दिल्ली-जम्मू हाईवे करेंगे बंद
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक समराला (Samrala) के नजदीक गांव मुस्काबाद में लग रहे बायोगैस प्लांट के विरोध में पिछले 4 महीने से भी अधिक समय से धरने पर बैठे लोगों ने बताया कि मुस्काबाद के अलावा चुंदड़ी, अखाड़ा, भोगपुर और करेला और गांव के लोग पंजाब भर के किसानों और अन्य जत्थेबंदियों के साथ दिल्ली-जम्मू हाईवे बंद करेंगे।