WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक पुराना Whatsapp 54 दिन बाद काम करना बंद कर देगा।
Whatsapp: Whatsapp अपने मोबाइल ऐप के लिए नए-नए फीचर रिलीज कर रहा है। बीते कुछ दिनों में Whatsapp में कई शानदार फीचर की एंट्री हुई है। अच्छी बात यह है कि कंपनी मोबाइल ऐप के साथ डेस्कटॉप ऐप (Desktop App) के लिए भी अपडेट लाती रहती है। इसी कड़ी में अब कंपनी ने Mac के लिए नया फीचर रोल आउट करने का फैसला किया है। इसमें मैक के इलेक्ट्रॉन बेस्ड Whatsapp डेस्कटॉप ऐप को नए नेटिव ऐप- Catalyst से रिप्लेस किया जाएगा। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक पुराना Whatsapp 54 दिन बाद काम करना बंद कर देगा। पढ़ें पूरी डिटेल्स…
ये भी पढ़ेः Traffic Challan से परेशान..Google Map का ये फीचर इस्तेमाल करो
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि Whatsapp अपडेट्स को ट्रैक करने वाले प्लैटफॉर्म WABetaInfo ने इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इसमें आप देख सकते हैं कि कंपनी यूजर को नोटिफाई कर रही है कि 54 दिन बाद मैक पर इलेक्ट्रॉन ऐप काम नहीं करेगा। मैक डेस्कटॉप पर Whatsapp यूज करते रहने के लिए यूजर्स को नए Catalyst ऐप पर स्विच करना होगा। नए ऐप पर स्विच करने पर चैट्स या कॉन्टैक्ट लिस्ट का डेटा सेव रहेगा।
बेहतर परफॉर्मेंस और इंप्रूव्ड सिक्योरिटी करेगा ऑफर
रिपोर्ट के मुताबिक कैटालिस्ट ऐप (Catalyst App) यूजर्स को बेहतर परफॉर्मेंस और इंप्रूव्ड सिक्योरिटी ऑफर करेगा। साथ ही इसमें यूजर्स को इलेक्ट्रॉन बेस्ड वर्जन के मुकाबले मैक ओएस फीचर्स का बेहतर इंटीग्रेशन देखने को मिलेगा। आने वाले समय में कंपनी नए ऐप में और सुधार भी करेगी।
ध्यान देने वाली बात यह है कि इलेक्ट्रॉन ऐप डिवेलपर्स को सिंगल कोडबेस से कई सारे ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले ऐप को आसानी से क्रिएट करने की सुविधा देता है।
ये भी पढ़ेः Google Pay का इस्तेमाल करने वाले..खबर जरूर पढ़ें
वहीं, नेटिव ऐप को खास ओएस के लिए डिजाइन किया जाता है और यह काफी कारगर भी होता है। इसीलिए कंपनी ने कैटालिस्ट ऐप को चुना है जिससे लंबे समय तक यूजर्स को बेस्ट एक्सपीरियंस दिया जा सके। नए ऐप पर स्विच करने के बाद यूजर्स को परफॉर्फेंस, रिस्पॉन्स और ओवरऑल स्टेबिलिटी में काफी सुधार देखने को मिलेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर लास्ट से इलेक्ट्रॉम फ्रेमवर्क वाला ऐप काम करना बंद कर देगा और यूजर्स को वॉट्सऐप की वेबसाइट से मैक के लिए कैटालिस्ट डेस्कटॉप ऐप को डाउनलोड करना होगा।