अगर आप ऑनलाइन पेमेंट के लिए Google Pay ऐप इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है।
Google Pay: अगर आप ऑनलाइन पेमेंट के लिए Google Pay ऐप इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। Google Pay ने हाल ही में कई नए फीचर्स लॉन्च किए हैं, जो आपके पेमेंट करने के तरीके को और भी आसान बना देंगे। Google Pay यूपीआई सर्कल फ़ीचर यूपीआई पेमेंट को आसान बनाने और डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए यूपीआई सर्कल फीचर को लॉन्च किया गया है। यह फीचर अब Google Pay यानी GPay पर उपलब्ध है। हम आपको बताएंगे कि आप कैसे GPay पर इस फीचर को इनेबल कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Traffic Challan से परेशान..Google Map का ये फीचर इस्तेमाल करो
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में आयोजित Global Fintech Fest 2024 में यूपीआई सर्कल (UPI Circle) फीचर को लॉन्च किया गया था। इस फीचर के जरिये अब वह यूजर भी यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) कर सकते हैं जिनका बैंक अकाउंट (Bank Account) यूपीआई (UPI) से लिंक नहीं है।
एक UPI अकाउंट से 5 लोग कर सकते हैं पेमेंट
बता दें कि, डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए यूपीआई के इस फीचर को शुरू किया गया है। इस फीचर में एक यूपीआई अकाउंट (UPI Account) से 5 लोग पेमेंट कर सकते हैं। अगर आप यूपीआई पेमेंट के लिए Google Pay ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो बता दें कि अब GPay पर भी यूपीआई सर्कल फीचर मौजूद है। हाल ही में गूगल पे ने नए फीचर लॉन्च (Google Pay New Feature) किये हैं। इन नए फीचर के जरिये अब यूपीआई पेमेंट काफी आसान हो गया है।
GPay में कैसे इनेबल करें UPI सर्किल?
GPay में यूपीआई सर्कल को इनेबल करने के लिए प्राइमरी और सेकेंडरी यूजर के पास GPay ऐप होना चाहिए। इसके अलावा दोनों मेंबर के पास यूपीआई आईडी (UPI ID) होनी चाहिए। अगर सेकेंडरी यूजर के पास यूपीआई आईडी नहीं होती है तो आप उसे यूपीआई सर्कल से नहीं जोड़ पाएंगे। अगर सेकेंडरी यूजर के पास यूपीआई आईडी है तो आप आसानी से उसे यूपीआई सर्किल से जोड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ेः Google Pay का इस्तेमाल करने वाले..खबर जरूर पढ़ें
UPI Circle से कैसे होगी पेमेंट?
UPI सर्कल के जरिये प्राइमरी यूजर सेकेंडरी यूजर को एक फिक्स्ड अमाउंट की पेमेंट के लिए परमिशन दे सकता है।
उदाहरण के तौर पर अगर आपने UPI सर्कल से अपने छोटे भाई-बहन को जोड़ा है तो आप उन्हें 15 हजार रुपये तक का UPI पेमेंट करने की इजाजत दे सकते हैं। ऐसे में जब भी आपका भाई या बहन 15 हजार रुपये तक की पेमेंट करता है तो उसे आपसे परमिशन लेने की जरूरत नहीं है।
इसके अलावा आप चाहें तो हर पेमेंट को कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें 5 रुपये की पेमेंट के लिए भी सेकेंडरी यूजर को आपसे परमिशन लेने की जरूरत होगी।
UPI Circle फीचर सेटअप करने का तरीका
- जिस व्यक्ति को आप पेमेंट करने की इजाजत देना चाहते हैं, उन्हें अपने Google Pay ऐप में प्रोफाइल सेक्शन में जाकर अपना UPI QR कोड दिखाना होगा।
- आपको अपने Google Pay ऐप में प्रोफाइल सेक्शन में जाकर UPI Circle वाले विकल्प को चुनना होगा।
- अब आप सामने वाले व्यक्ति के द्वारा दिया हुआ QR कोड स्कैन कर सकते हैं या गैलरी से अपलोड कर सकते हैं।
- इसके बाद आपको यह चुनाव करना होगा है आप एकमुश्त अनुमति देना चाहते हैं या हर बार अनुमति देना चाहते हैं।
- सामने वाले व्यक्ति को आपके द्वारा भेजी गई रिक्वेस्ट को अप्रूव करना होगा।