अचानक Patna Airport की तरफ मुड़ गया CM नीतीश का काफिला, मच गया हड़कंप
Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बहुत ही सिस्टमैटिक पॉलिटिशियन माने जाते हैं, लेकिन अचानक ही उनका काफिला पटना एयरपोर्ट (Patna airport) की ओर बढ़ने लगा। सीएम नीतीश कुमार पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) की तरफ जाएंगे इसकी जानकारी किसी को नहीं थी। थोड़ी ही देर में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पटना एयरपोर्ट पहुंच गए। अचानक पटना एयरपोर्ट पर सीएम के पहुंचने से वहां पर एक अजीब सी कशमकश की स्थिति बन गई। अधिकारियों के हाथ-पैर फूलने लगे। अधिकारियों को कुछ समझ नहीं आ रहा था,आखिर अचानक सीएम के आने की वजह क्या है?
ये भी पढ़ेंः Bihar News: CM नीतीश और तेजस्वी यादव की मुलाकात हुई..क्या बात हुई?
2025 से पहले काम पूरा करने का सख्त निर्देश
आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने पटना एयरपोर्ट पर अपना काफिला रुकवा कर एयरपोर्ट पर चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे थे। दरअसल पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर एक नया टर्मिनल बनाने का काम चल रहा है। यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसके कामकाज को देखने के लिए सीएम अचानक पहुंच गए। नीतीश कुमार ने पटना एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का बचा हुआ काम जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों से यह भी कहा कि जितनी जल्दी हो सके, काम को पूरा किया जाए।
जल्द से जल्द पूरा हो काम-सीएम नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा चुनाव से पहले कई सारे निर्माण कार्य को पूरा कराने चाह रहे हैं। इसमें पटना का मेट्रो का काम भी शामिल है। वहीं पीएमसीएच का प्रोजेक्ट भी निर्माण अधीन है। इसे एशिया का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल बनाया जाना है। लेकिन इसके पूरा होने में अभी समय लगेगा, सीएम नीतीश कुमार हर काम को समय से पहले करवा लेने के लिए प्रतिबद्ध नजर आ रहे हैं।
पटना एयरपोर्ट पर बन रहे नए टर्मिनल के निर्माण कार्य को भी वह 2025 से पहले पूरा कराना चाह रहे हैं। इसके लिए उन्होंने तमाम अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पैसे की कमी नहीं होगी। बस जल्द से जल्द काम पूरा होगा।
ये भी पढ़ेंः CM Yogi ने 2 लाख से ज्यादा कर्मचारियों की सैलरी पर दी बड़ी राहत
लाव-लश्कर के साथ एयरपोर्ट पहुंचे थे सीएम नीतीश कुमार
आपको बता दें कि पटना एयरपोर्ट पर जिस तरह से सीएम नीतीश कुमार की एंट्री हुई, वह अपने आप में चौंकाने वाली थी। उनके साथ बिहार के दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद थे। इसके साथ ही उनके साथ राज्यसभा सांसद संजय झा और मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद थे। अचानक लाव-लश्कर के साथ सीएम नीतीश कुमार की एंट्री की वजह से अधिकारियों को समझ ही नहीं आया कि अचानक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐसा कौन सा कार्यक्रम बना लिया है। तभी सीएम नीतीश पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल की ओर बढ़ चले। उनके साथ सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौजूद थे।