Noida

Noida से ग़ाज़ियाबाद जाने वालों के लिए राहत..crossing रिपब्लिक पर जाम से मिलेगी मुक्ति

गाज़ियाबाद दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida से ग़ाज़ियाबाद जाने वाले लोगों को नहीं सताएगा जाम का झाम, होने जा रहा है यह काम

Ghaziabad News: नोएडा से गाजियाबाद आने-जाने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि अब नोएडा (Noida) से गाजियाबाद जाने में जाम का झाम नहीं सताएगा। इसके लिए गाजियाबाद (Ghaziabad) में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 से क्रॉसिंग रिपब्लिक (Crossing Republic) के रास्ते शाहबेरी (Shahberi) जाने वाले मार्ग के चौड़ीकरण का रास्ता साफ हो गया है। जिससे जाम की समस्या लगभग खत्म हो जाएगी। इस रास्ते के बीच में जमीन को लेकर चल रहे कुछ समय से विवाद चल रहा था जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है। पुलिस ने लोक निर्माण विभाग (PWD) को पत्र लिखकर रोड चौड़ीकरण करने को कहा है।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा से Ghaziabad के ईस्टर्न पेरीफ़ेरल का इस्तेमाल करने वाले..ज़रूरी खबर पढ़ लें

Pic Social media

आपको बता दें कि एनएच-9 (NH-9) से क्रॉसिंग रिपब्लिक के रास्ते होते हुए शाहबेरी जाने वाले रास्ते में श्रृष्टि सोसाइटी के सामने जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इस वजह से मार्ग का चौड़ीकरण नहीं हो पा रहा था। इससे यहां अक्सर ही लंबा जाम लग जाता है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) के सचिव राजेश कुमार सिंह ने अपर पुलिस आयुक्त यातायात को एक पत्र के माध्यम से यह अवगत कराया कि भूमि को लेकर विचाराधीन वाद को कोर्ट ने खारिज कर दिया गया है। लिहाजा इस मार्ग पर यातायात बाधित न हो, इसकी व्यवस्था की जाए।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जीडीए सचिव के पत्र को संज्ञान में लेते हुए अपर पुलिस आयुक्त यातायात पीयूष सिंह ने लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड-2 के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखा है। इसमें कहा है कि पूर्व में इस मार्ग का निरीक्षण किया जा चुका है। अब मार्ग पर डिवाइडर, लोहे की ग्रिल लगवाने और चौड़ीकरण का काम शुरू कराया जाए, जिससे जाम की समस्या से लोगों को छुटकारा मिल जाए।
लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड-2 के अधिशासी अभियंता (Executive Engineer) राजाराम के अनुसार नियमानुसार इस मार्ग पर कार्य किया जाएगा। इसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Delhi Metro के पुरुष यात्रियों के लिए ज़रूरी ख़बर

नोएडा एयरपोर्ट तक नहीं मिलेगा जाम

आपको बता दें कि वर्तमान में गाजियाबाद से नोएडा (Noida) के जेवर एयरपोर्ट तक का रास्ता शाहबेरी से ही होकर जाता है। जहां अक्सर ही लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है। जमीन के छोटे से टुकड़े के विवाद के कारण चौड़ीकरण का काम रुका हुआ था। अब इस मार्ग के चौड़ा होने से गाजियाबाद से नोएडा के जेवर एयरपोर्ट तक जाने वाले को जाम नहीं झेलना पड़ेगा। साथ ही, वहां तक पहुंचने में समय भी कम लगेगा।