3 Family Car

इन 3 Family Car पर मिल रहा है 90 हजार तक का डिस्काउंट..ऑफर 6 दिन तक वैलिड

Trending
Spread the love

इन 3 Family Car पर कंपनी दे रही है बंपर डिस्काउंट, जल्दी बुक करें अपनी कार

3 Family Car : अगर आप भी कार खरीदना चाह रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि अगस्त का आखिरी सप्ताह चल रहा है। अगस्त महीने के साथ कारों पर मिलने वाला डिस्काउंट भी समाप्त हो जाएगा। वैसे तो सभी कंपनियां अपनी कारों पर अच्छा डिस्काउंट ऑफर (Discount Offers) दे रही हैं, लेकिन हम आज आपको उन 3 कारों (3 Family Car) के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत काफी कम है। सस्ती तीन फैमिली कार की लिस्ट में मारुति ऑल्टो K10, रेनो क्विड और टाटा टियागो (Tata Tiago) शामिल है। बता दें कि ऑल्टो K10 (Alto K10) देश की सबसे सस्ती कार में शामिल है। लेकिन, इस महीने के बचे हुए दिनों में इन तीनों कारों को और भी सस्ते में आप खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः Petrol Pump: पेट्रोल पंप पर 0.00 के साथ यहां भी रखें नजर, नहीं तो हो जाएगा खेल

Pic Social Media

जान लीजिए डिस्काउंट की पूरी डिटेल

ऑल्टो K10 पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में आपको बताते हैं। ऑल्टो K10 पर कंपनी अगस्त महीने में 40,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 2,100 रुपए का कॉर्पोरेट बोनस दे रही है। इस तरह इस हैचबैक पर इस महीने कुल 57,100 रुपए का तगड़ा डिस्काउंट आपको मिल रहा है। बता दें कि ऑल्टो K10 को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में खरीदने के विकल्प मौजूद हैं। वहीं, ये पेट्रोल के साथ CNG वैरिएंट में भी आती है।

Pic Social media

बात करें रेनो क्विड की तो इस महीने में रेनो की इस एंट्री लेवल कार पर कुल 60 हजार रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी इस पर 40,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रही है। इसके साथ ही ग्राहकों को लॉयल्टी बोनस का भी लाभ दे रही है। कंपनी क्विड के मॉडल ईयर 2023 और मॉडल ईयर 2024 पर अलग-अलग डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

ये भी पढ़ेंः FASTag में बैलेंस का झंझट खत्म, RBI ने बना दिया नया नियम

अब बात करते हैं टाटा टियागो की। टाटा टियागो MY2023 मॉडल के पेट्रोल वैरिएंट पर 90,000 रुपए तक का छूट कंपनी दे रही है। जिसमें 65,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपए के कॉर्पोरेट बेनिफिट शामिल हैं। टाटा टियागो CNG वैरिएंट पर 85,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसी तरह, MY2024 मॉडल पर 35,000 रुपए का कैश डिस्काउंट मिल रहा। CNG कार पर 50,000 रुपए का फायदा मिलेगा।

कीमत भी जान लीजिए

बात करें इन कारों की कीमत की तो ऑल्टो K10 (Alto K10) की कीमत 3.99 लाख, क्विड की 4.69 लाख और टियागो की 5.65 लाख रुपए है।

नोट- कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म की सहायता से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है।