Haryana Election में Vinesh फोगाट को क्या कांग्रेस टिकट देगी?
Haryana Election 2024: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hooda) ने गुरुवार को ओलंपिक रेसलर Vinesh फोगाट को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने भारतीय पहलवान Vinesh फोगाट को कांग्रेस पार्टी (Congress Party) से टिकट देने के सवाल पर कहा कि यह एक ‘हाइपोथेटिकल सवाल’ है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Haryana: हरियाणा में कांग्रेस का बड़ा दांव..यूथ-महिलाओं को ज्यादा टिकट देने का फैसला
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
हरियाणा में खेलों की संस्कृति का उदाहरण देते हुए नेता हुड्डा ने कहा कि 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स हुए थे, उसमें पूरे देश को 36 मेडल मिले थे, जिसमें 22 केवल हरियाणा के थे। सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को राज्यसभा भेजा जाना चाहिए।
वरिष्ठ नेता हुड्डा ने Vinesh फोगाट को कांग्रेस से टिकट देने के सवाल पर कहा कि खिलाड़ी किसी पार्टी के नहीं होते, पूरे देश के होते हैं। उन्होंने कहा, ‘इसी वास्ते हमने मांग की थी कि हरियाणा और केंद्र सरकार को इन्हें ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बराबर पुरस्कार राशि और मान-सम्मान देना चाहिए।
इन्हें राज्यसभा भेजना चाहिए। इनकी फीलिंग हर्ट हुई है। ये वाकई गोल्ड मेडल लेकर आतीं। मेरा मानना है कि कहीं ना कहीं कोई कमी रही है। हम खिलाड़ियों का सम्मान करते हैं और करते रहेंगे। 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स हुए थे, उसमें पूरे देश को 36 मेडल मिले थे, जिसमें 22 केवल हरियाणा के थे। जबकि, हमारी जनसंख्या देश की जनसंख्या का केवल 2 प्रतिशत है।’
मैं खिलाड़ियों के सम्मान की बात कर रहा हूं: वरिष्ठ नेता हुड्डा
ओलंपिक खेलों में हरियाणा के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को रेखांकित करते हुए हुड्डा ने कहा, ‘हम लोगों को 6 ओलंपिक मेडल मिले हैं, जिनमें से साढ़े चार हरियाणा के हैं। टिकट देने का सवाल ‘हाइपोथेटिकल’ है। इस बारे में मेरे से कोई बात नहीं हुई है। मैं खिलाड़ियों के सम्मान की बात कर रहा हूं, जिससे आने वाले खिलाड़ी उनसे प्रेरणा ले सकें।’
बता दें कि पेरिस ओलंपिक-2024 में Vinesh फोगाट को फाइनल मुकाबले से पहले डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था। विनेश फोगाट का वजन 50 किलोग्राम कैटेगरी में तय सीमा से 100 ग्राम ज्यादा पाया गया था।
ये भी पढ़ेः Haryana Election: JJP के बागी विधायक रामकरण काला कांग्रेस में शामिल
Vinesh फोगाट ने इस फैसले के खिलाफ आवाज उठाई और संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिए जाने की कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स के सामने दलील रखी थी। मामले में 14 अगस्त को फैसला आया और CAS ने फोगाट की अपील को सिरे से खारिज कर दिया था, जिसके बाद पेरिस ओलंपिक में उन्हें सिल्वर मेडल मिलने की उम्मीद टूट गई।
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hooda) ने विनेश फोगाट की कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन द्वारा अर्जी खारिज करने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह तो उनका काम है। उन्होंने कहा, ‘Vinesh फोगाट को न्याय नहीं मिला है, अब हरियाणा सरकार को चाहिए कि वह Vinesh फोगाट का गोल्ड मेडलिस्ट की तरह सम्मान करे।’