TCS

TCS ने क्वालिफाइड CAs को ऑफर की इतनी सैलरी..सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

Trending बिजनेस
Spread the love

TCS को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।

TCS: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी (IT Company) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज मानी जाती है। वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को सोशल मीडिया पर ट्रोल (Troll) किया जा रहा है। वजह है CA को ऑफर की गई स्टार्टिंग सैलरी। बता दें कि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) में हाल ही में हुए कैंपस प्लेसमेंट में क्वालिफाइड चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA) को TCS महज 3.86 लाख रुपये सालाना की फिक्स्ड सैलरी दे रही है। सालाना 7.5 लाख रुपये की कुल कॉस्ट-टू-कंपनी (CTC) में TCS की ओर से 2,63,348 रुपये की वेरिएबल सैलरी रखी गई है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Loan में आपकी पत्नी करा सकती है 7 लाख तक की बचत..जानिए कैसे?

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

TCS के हायरिंग नोटिस के मुताबिक, कंपनी की ओर से ऑफर किया जा रहा जॉब रोल ‘असिस्टेंट सिस्टम एनालिस्ट-ट्रेनी’ है। इसके लिए इंटरव्यू 10 सितंबर, 2024 को होने हैं। क्वालिफाइड CA को इतनी कम फिक्स्ड सैलरी ऑफर किए जाने पर लोग नाराजगी जता रहे हैं।

TCS सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर CA हिमांक सिंगला ने एक पोस्ट में कहा, “हाल ही में ICAI कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव को देखना बहुत निराशाजनक है, खासकर उस सैलरी को देखते हुए जो TCS क्वालिफाइड CA को ऑफर कर रही है! इतने शानदार नतीजों के लिए, क्या हम वाकई अब डिमांड और सप्लाई के नेक्सस को नए क्वालिफाइड CA को प्रभावित करते हुए देख रहे हैं?”

ये भी पढ़ेः Loan लेने से पहले जरूर जान लें CIBIL पर RBI का नया नियम

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “TCS की ओर से 3.8 लाख रुपये की फिक्स्ड सैलरी हमारी मेहनत और पेशे का मजाक है। एक बीकॉम ग्रेजुएट इससे ज्यादा कमाता है। ICAI और CCM क्या कदम उठा रहे हैं? मेट्रो शहरों के लिए मिनिमम पैकेज को संशोधित करके कम से कम 11-12 लाख रुपये प्रति वर्ष किया जाना चाहिए।” एक और यूजर ने कमेंट किया कि यह वाकई एक फ्रेश CA की सैलरी है या फिर डाटा एंट्री ऑपरेटर की हायरिंग हो रही है।