Punjab सरकार में मंत्री और विधायकों की भी लगेगी ड्यूटी
Punjab News: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) का ऐलान हो चुका है। पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) हरियाणा चुनाव (Haryana Elections) में प्रचार की कमान संभालेंगे। वहीं सीएम मान पार्टी विधायकों और मंत्रियों को भी हरियाणा विधानसभा चुनाव के रण में उतारेंगे। बता दें कि हरियाणा में 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। वहीं चुनाव परिणाम 4 अक्टूबर को सामन आएंगे। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: बरनाला में CM Maan ने बांटे नियुक्ति पत्र..राखी भी बंधवाई
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
बता दें कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) जेल में होने के कारण पूरी जिम्मेदारी पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) के कंधों पर आ गई है। आम आदमी पार्टी के पास हरियाणा में प्रचार के लिए बड़े चेहरों की कमी खल रही है। वहीं आम आदमी पार्टी सीएम भगवंत मान के अलावा मंत्रियों और विधायकों की ड्यूटी भी हरियाणा की सीटों पर लगाने की तैयारी कर रही है।
मुख्यमंत्री ने प्रचार अभियान शुरू कर दिया है और वह कई सीटों पर जा भी चुके हैं। साफ है कि अगले डेढ़ महीने तक उनके कई और चक्कर हरियाणा में लगेंगे।
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के मनीष सिसोदिया भी अब जमानत पर जेल से बाहर आ गए हैं। उनसे पहले संजय सिंह भी जमानत पर बाहर आ गए थे। इन दोनों नेताओं के आने से पार्टी को एक बड़ी राहत जरूर मिली है।
ये भी पढ़ेः Punjab में Mann सरकार का बड़ा क़दम..आम आदमी क्लिनिक से बदल रही स्वास्थ्य सेवाओं की तस्वीर
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को उम्मीद है कि हरियाणा के दिल्ली और पंजाब (Delhi And Punjab) से लगते हुए इलाकों में पड़ने वाली विधानसभा सीटों में लोग उसे वोट देंगे। आप पार्टी दिल्ली और पंजाब सरकार के कामों को हरियाणा के लोगों को बता रही है। खैर देखना होगा कि पहली बार हरियाणा के चुनावी रण में उतर रही इस पार्टी को इस को कितना फायदा मिलता है।