Election कमीशन ने दोपहर 3 बजे बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस
Assembly Election 2024: देश में होने वाले 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि हरियाणा, जम्मू-कश्मीर समेत चार राज्यों में विधानसभा होना है। जिसको लेकर चुनाव आयोग आज दोपहर 3 बजे विधानसभा चुनावों (Vidhansabha Assembly Election 2024) की तारीखों का ऐलान करेगा।
ये भी पढ़ेंः Haryana को CM Nayab सैनी का तोहफा..हर घर-हर गृहिणी योजना का पोर्टल लांच
इसी साल का 3 नवंबर को हरियाणा और महाराष्ट्र की विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो रहा है। चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर (J&K Vidhansabha Election 2024 Dates) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2024) 30 सितंबर से पहले कराने की तैयारी की है, जो कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय की गई समयसीमा है।
इन राज्यों में होगा विधानसभा चुनाव
आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने चुनाव तैयारियों का जायजा लेने के लिए इसी 9 अगस्त को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने अपनी टीम के साथ जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था। साथ ही हरियाणा (Haryana Vidhansabha Election 2024 ) का दौरा भी किया था, लेकिन अभी तक महाराष्ट्र का दौरा नहीं किया है। आपको बता दें कि इसी साल जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके अलावा देश के कुछ राज्यों में विधानसभा उपचुनाव होने हैं, वायनाड लोक सभा का उपचुनाव भी होना है, आज ही इनकी भी डेट जारी हो सकती है।
ये भी पढ़ेंः Haryana Election:विधानसभा चुनाव के लिए EC ने की समीक्षा बैठक
अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार चुनाव
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। हाल ही में आयोग की टीम ने घाटी का दौरा भी किया था। आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर को, महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को और झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त होगा।
हरियाणा में अभी किसके पास है कितनी सीटें
हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं। अभी यहां बीजेपी के पास 40, कांग्रेस के पास 31, जेजेपी के पास 10, आईएनएलडी 1, हरियाणा लोकहित पार्टी 1 और निर्दलीय के पास 7 सीटें हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 40 सीटें जीती थीं। मनोहर लाल खट्टर सीएम बने थे। सासंद बनने के बाद नायब सिंह सैनी यहां के सीएम हैं।