Noida: एक बोतल ने किया Rave Party का खुलासा, पढ़िए पार्टी की पूरी कहानी
Noida News : नोएडा में हुई रेव पार्टी (Rave Party) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। नोएडा सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा सोसाइटी (Supernova Society) में रेव पार्टी (Rave party) के खुलासे ने एक बार फिर सबको हैरान कर दिया है। इस रेव पार्टी से पहले एल्विश यादव (Elvish Yadav) वाले मामले में रेव पार्टी (Rave Party) को लेकर बड़े खुलासे हुए थे। लेकिन इस रेव पार्टी का खुलासा एक बोतल से हुआ है। शराब की बोतल नीचे गिरने से निवासी को इसकी भनक लगी और उसने पुलिस को सूचना दी तो यह खुलासा हुआ। अगर बोतल नीचे न गिरती तो पार्टी के बारे में पता ही नहीं चलता। इस कार्रवाई में पुलिस ने पार्टी आयोजक समेत 35 छात्रों को पकड़ा है, जिनमें कई नामचीन यूनिवर्सिटी के छात्र शामिल हैं। सभी की ऐज करीब 16 से 19 साल के बीच है।
ये भी पढ़ेंः Delhi: जेलर Deepak Sharma का तमंचे पर डिस्को..वीडियो वायरल होने के बाद सस्पेंड
बोतल गिरने से हुआ खुलासा
यह पार्टी सोसाइटी के एक फ्लैट में आयोजित हुई थी। पार्टी में ड्रग्स और शराब का खुलेआम सेवन कर रहे थे। मामले का खुलासा तब हुआ जब पार्टी के दौरान एक शराब की बोतल फ्लैट से नीचे गिर गई। इससे आहत सोसाइटी के निवासियों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही नोएडा पुलिस (Noida Police) की एक टीम मौके पर पहुंची। वहां पहुंचकर पुलिस ने देखा कि कई हाई प्रोफाइल परिवारों के बच्चे एकत्र होकर अवैध रूप से शराब और नशीले पदार्थों का सेवन कर रहे थे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी 35 छात्रों को हिरासत में ले लिया था।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
4 को जेल तो 26 को बेल
डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह (DCP Noida Ram Badan Singh) ने बताया कि रेव पार्टी मामले में कॉलेज के 30 युवक – युवतियों को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें से 26 को कोर्ट से जमानत भी मिल गई। जबकि चार को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में वंश कुमार , कनय श्रीवास्तव और ईश नेगी उर्फ गांधी के फ्लैट पर पार्टी आयोजित हुई थी। तीनों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गया स्टूडेंट्स से पूछताछ कर के पूर्व में हुई पार्टी के बारे में पता लगाया जा रहा है। इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही अन्य शामिल लोगों की भी पहचान की जाएगी।
ये भी पढे़ंः Noida से दिल्ली धड़ाधड़ कट रहे चालान..ये पेपर ज़रूर रखें साथ
नामी स्कूलों और यूनिवर्सिटी के छात्र हैं
शुरुआती जांच में सामने आया है कि इन छात्रों में से ज्यादतर दिल्ली-एनसीआर के नामी स्कूलों और यूनिवर्सिटी के छात्र हैं। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में शराब और मादक पदार्थ भी बरामद किए हैं। नोएडा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
कौन किया था पार्टी ऑर्गेनाइजर
अंकुर और तनिष्क ने इस रेव पार्टी को ऑर्गनाइज की थी। दोनों में से तनिष्क की गिरफ्तारी हो चुकी है, वहीं अंकुर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम लगी हुई है।
नाबालिग भी जल्द ही होंगे बाहर
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाल सुधार गृह भेजे गए नाबालिग भी हाई प्रोफाइल परिवार से हैं। बताया जा रहा है कि बाल सुधार गृह भेजे गए यह सभी नाबालिक भी सोमवार तक बाहर आ जायेंगे।
1000 रेव पार्टियां होती हैं हर दिन
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नोएडा ग्रेटर नोएडा के डूब क्षेत्र में मौजूद सैकड़ों फार्म हाउस और नामी हाईराइज सोसायटीयों में हर दिन लगभग 1000 से ज्यादा रेव पार्टी ऑर्गेनाइज होती है। इन रेव पार्टियों में हाई प्रोफाइल लोगों के बच्चे शामिल होते हैं। इन पार्टियों में हैवी ड्रग्स और महंगे नशीले पदार्थों का प्रयोग होता है।