LIC

LIC की धांसू स्कीम, रोजाना 45 रुपये निवेश करके बन जाएंगे 25 लाख

Trending बिजनेस
Spread the love

LIC की धांसू स्कीम है जो निवेशकों को काफी भाती हैं।

LIC Scheme: एलआईसी की धांसू स्कीम (Awesome Scheme) है जो निवेशकों को काफी भाती हैं। लेकिन काफी लोग सिर्फ इसलिए पॉलिसी नहीं ले पाते क्योंकि इनका प्रीमियम काफी महंगा लगता है। ऐसी ही एक पॉलिसी जीवन आनंद (Jeevan Anand Policy) है। इसमें आप रोजाना 45 रुपये निवेश करके लाखों रुपये का फंड इकट्ठा कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेः Bank Loan: लोन देकर इन 4 तरीकों से Bank काटते हैं ग्राहकों की जेब!

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी (LIC) में काफी लोग बड़ा फंड बनाने के लिए निवेश करते हैं। वहीं इसमें निवेश करने से जीवन में कुछ अनहोनी होने पर परिवार को एकमुश्त रकम मिल जाती है जिसका इस्तेमाल वे अपनी जीवनयापन में कर सकते हैं। लेकिन काफी लोग एलआईसी में निवेश से दूरी बनाते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इसका प्रीमियम (Premium) काफी ज्यादा है।

ऐसे में एलआईसी की जीवन आनंद (Jeevan Anand Policy) नाम की पॉलिसी आपको पसंद आ सकती है। इस पॉलिसी की खास बात है कि इसमें आप रोजाना महज 45 रुपये निवेश करके 25 लाख रुपये का फंड बना सकते हैं।

जीवन आनंद पॉलिसी (Jeevan Anand Policy) की सबसे खास बात है कि इसमें और भी कई लाभ मिलते हैं। दरअसल, यह एक तरह से टर्म पॉलिसी (Term Policy) है। इस पॉलिसी में चार तरह के राइडर्स मिलते हैं। इनमें एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर, एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर, न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर और न्यू क्रिटिकल बेनिफिट राइडर शामिल हैं। अगर बीमा धारक की किसी कारण से मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को पॉलिसी का 125 प्रतिशत डेथ बेनिफिट मिलता है। यहां ध्यान रखें कि इस पॉलिसी में निवेश करने पर बीमा धारक को किसी भी तरह की टैक्स छूट का लाभ नहीं मिलता।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Best Mutual Fund Return: 10 साल में सब पर भारी पड़े ये 5 म्यूचुअल फंड

कैसे बनेगा 45 रुपये से 25 लाख का फंड?

मान लीजिए कि आपकी उम्र 30 साल है। आपको 5 लाख रुपये के सम एश्योर्ड की यह पॉलिसी लेनी होगी। ऐसे में आपको इसमें 1341 रुपये महीने का प्रीमियम (Premium) देना होगा। रोजाना के हिसाब से यह प्रीमियम करीब 45 रुपये होगा। आपको इसमें 35 साल तक निवेश करना होगा। 35 साल के बाद आपको 25 लाख रुपये मिल जाएंगे। इन 25 लाख रुपये में 5 लाख रुपये सम एश्योर्ड के, 8.50 लाख रुपये बोनस और करीब 11.50 लाख रुपये फाइनल एडिशनल बोनस के रूप में मिलेंगे। इस प्रकार कुल 25 लाख रुपये मिलेंगे।

जानिए जीवन आनंद पॉलिसी के फायदे?

  • इसमें पॉलिसी धारक को कम से कम 6.25 लाख रुपये का रिस्क कवर मिलेगा। यह बढ़कर 30 लाख रुपये तक हो सकता है।
  • इसमें मैच्योरिटी पीरियड (Maturity Period) 15 साल से 35 साल है। आप अपनी सुविधा के अनुसार मैच्योरिटी पीरियड चुन सकते हैं।
  • इस पॉलिसी में दो बार बोनस दिया जाता है, लेकिन इसके लिए आपकी पॉलिसी 15 साल की होनी जरूरी है।
  • इसमें न्यूनतम एक लाख रुपये का सम एश्योर्ड होता है। अधिकतम की कोई लिमिट नहीं है।
  • इस पॉलिसी में निवेश करने पर इनकम टैक्स (Income Tax) छूट का लाभ नहीं मिलता।