Vinesh Phogat

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट को Paris Olympic में बड़ा झटका

Life Sytle(English) TOP स्टोरी खेल
Spread the love

भारत को बड़ा झटका, पेरिस ओलंपिक से बाहर हुईं Vinesh Phogat

Vinesh Phogat: पेरिस में हो रहे ओलंपिक 2024 (Olympic 2024) से भारत के लिए बुरी खबर आई है। आपको बता दें कि महिला रेसलिंग 50 किग्रा कंपटीशन के फाइनल में पहुंचने वाली विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) मेडल की रेस से बाहर हो गई हैं। विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को वजन के कारण अयोग्य घोषित किया गया है। विनेश क्वार्टर फाइनल से पहले जापान की वर्ल्ड चैंपियन सुसाकी को हराकर क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाई थी। इसके बाद उन्होंने जीत की हैट्रिक लगाते हुए इतिहास रचा और फाइनल में एंट्री ली थीं। लेकिन अब उन्हें बड़ा झटका लगा है। मात्र 100 ग्राम ज्यादा वजन के कारण मेडल (Medal) की रेस से बाहर कर दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः DMRC ने मेट्रो यात्रियों से से खास अपील..जरूर पढ़ें

Pic Social Media

भारतीय ओलंपिक संघ ने की पुष्टि

विनेश फोगाट को लेकर भारतीय ओलंपिक संघ ने इस खबर की पुष्टि की है। भारतीय ओलंपिक संघ की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया गया है कि यह खेदजनक है कि भारतीय दल विनेश फोगाट को महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से अयोग्य घोषित करने की खबर साझा कर रहा है। आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक पाया गया।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

12 घंटे बाद होना था फाइनल का मुकाबला

आपको बता दें कि विनेश फोगाट का मेडल मैच 12 घंटे बाद होना था। कल विनेश ने की जीत की हैट्रिक लगाई थी जिसके बाद सिल्वर मेडल पक्का माना जा रहा था। लेकिन फाइनल मैच के 12 घंटे पहले भारत के लिए बुरी खबर सुनने को मिली है। पूरे भारत की ओर से विनेश फोगाट को खूब बधाईयां देखने को मिल रहीं थी। लेकिन गोल्ड की उम्मीदों पर एक बार फिर पानी फिर गया है।

ये भी पढे़ंः Bank Loan: लोन देकर इन 4 तरीकों से Bank काटते हैं ग्राहकों की जेब!

यह है नियम

यूडब्ल्यूडब्ल्यू (United World Wrestling- UWW) के नियमों के मुताबिक अगर कोई एथलीट वजन माप में भाग नहीं लेता है या असफल हो जाता है, तो उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा और बिना रैंक के अंतिम स्थान पर रखा जाएगा।