Paris Olympic

Paris Olympic: विनेश फोगाट का सिल्वर मेडल पक्का..गोल्ड के लिए जंग

Trending
Spread the love

Paris Olympic: विनेश फोगाट की फाइनल में एंट्री, गोल्ड मेडल से बस एक कदम दूर

Paris Olympic: पेरिस ओलंपिक से बड़ी और खुश कर देने वाली खबर आ रही है। आपको बता दें कि भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने महिला कुश्ती 50 किलोग्राम भारवर्ग में क्यूबा की यूस्नेलिस को 5-0 से मात देकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। इसी के साथ विनेश फोगाट का अब सिल्वर मेडल (Silver Medal) पक्का हो गया है। आपको बता दें कि ओलंपिक्स के 128 साल के इतिहास में ओलंपिक फाइनल खेलने वाली विनेश पहली भारतीय महिला पहलवान होंगी। विनेश (Vinesh) के आगे क्यूबा की पहलवान संघर्ष करती दिखाई दीं लेकिन जवाब में एक भी प्वाइंट स्कोर नहीं कर पाई। विनेश अब 7 अगस्त को यूएसए की पहलवान साराह एन हिल्डेब्रांट (Sarah Ann Hildebrandt) से फाइनल में भिड़ेंगी।
ये भी पढ़ेंः NHAI Rule: गाड़ी चलाने वालों के लिए NHAI ने जारी किए नियम

Pic Social Media

3 मिनट के पहले राउंड में विनेश ने 1-0 से बढ़त लीं। वहीं दूसरे राउंड में विनेश ने बढ़िया टेकडाउन करते हुए 4 और अंक हासिल कर लिए। पूरे मैच के दौरान भारतीय पहलवान की डिफेंसिव स्किल्स देखने लायक रहीं। विनेश ने न केवल शानदार डिफेंसिव गेम का प्रदर्शन किया बल्कि उन्होंने काउंटर अटैक करके मैच पर दबदबा बनाए रखा और अंत में 5-0 से जीत हासिल की। विनेश का सामना अब फाइनल मुकाबले में यूएसए की सराह एन से होगा, जो 2020 टोक्यो ओलंपिक्स में ब्रॉन्ज मेडल जीती थी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

फाइनल में प्रवेश के साथ विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) का सिल्वर मेडल पक्का हो गया है, अब विनेश गोल्ड पर निशाना साधना चाहेंगी क्योंकि उन्होंने पहले राउंड के मुकाबले में ही डिफेंडिंग ओलंपिक चैंपियन को हराकर सबको हैरान कर दिया था। विनेश ने अपने पहले राउंड के मैच में 4 बार की वर्ल्ड चैंपियन और 2020 टोक्यो ओलंपिक्स की गोल्ड मेडलिस्ट युई सुसाकी को 3-2 से हराया था। वहीं क्वार्टरफाइनल मुकाबले में उन्होंने यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में इंट्री ली थी।

ये भी पढे़ंः DMRC ने मेट्रो यात्रियों से से खास अपील..जरूर पढ़ें

विनेश फोगाट अब 2016 रियो ओलंपिक्स की निराशा को पीछे छोड़ते हुए ऐतिहासिक कारनामा करने के बेहद पास पहुंच गई हैं। आपको बता दें कि 8 साल पहले विनेश ने रियो ओलंपिक्स के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन घुटने की चोट की वजह से कम्पटीशन में आगे नहीं बढ़ सकी थीं। उस समय विनेश को भी मैट पर बैठकर उसी तरह रोते हुए देखा गया था जैसे पेरिस ओलंपिक्स 2024 में निशा दहिया के साथ हुआ है।