Delhi Airport

Delhi Airport से गुरुग्राम जाना-आना होगा और आसान

दिल्ली दिल्ली NCR हरियाणा
Spread the love

Delhi Airport से गुरुग्राम के बीच बन रहा है एलिवेटेड रोड

Delhi Gurugram Traffic: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से गुरुग्राम जाने वाले लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर है। आपको बता दें कि अब दिल्ली से गुरुग्राम जाने में जाम का झाम बिलकुल भी नहीं सताएगा। दिल्ली (Delhi) से गुरुग्राम (Gurgaon) और इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Delhi Airport) के बीच ट्रैफिक को और बेहतर बनाने के लिए के इरादे से सुझाव देने के लिए दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (Dial) और गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) ने एक कसंलटैंट को नियुक्त कर दिया था। अब कंसल्टेंट कंपनी (Consultant Company) ने इसको लेकर अपनी रिपोर्ट सौंपी है। आपको बता दें कि कंपनी ने द्वारका के पास अतुल कटारिया चौक और समालखा के बीच पुरानी दिल्ली (Old Delhi) गुरुग्राम रोड पर 5 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड बनाने की सिफारिश की है।

ये भी पढे़ंः मुंबई- बेंगलुरु की तर्ज पर Noida के 38 चौराहों पर लगेंगे आईलैंड..जानिए इसकी खासियत

Pic Social Media

जानिए क्यों जरूरी है एलिवेटेड रोड

इस बीच जीएमआर (GMR) और जीएमडीए अधिकारियों के बीच 30 जुलाई को हुई परियोजना की समीक्षा बैठक के दौरान कंसलटैंट की सिफारिश के अनुसार सड़क बनाने का निर्णय लिया गया। कंसलटैंट कंपनी के मुताबिक गुरुग्राम और आईजीआई हवाई अड्डे के बीच ट्रैफिक में सुधार लाना बहुत जरूरी है। ऐसा इसलिए कि दिल्ली हवाई अड्डे पर कुल ट्रैफिक का करीब 14 प्रतिशत हिस्सा गुरुग्राम से आता है। डायल और जीएमडीए द्वारा एलिवेटेड सड़कों के निर्माण की सिफारिश करने से पहले कंसलटैंट कंपनी (Consultant Company) ने एयरपोर्ट-गुरुग्राम कनेक्टिविटी को लेकर एक अध्ययन भी किया है।
कंसलटैंट कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि गुरुग्राम के अतुल कटारिया चौक और समालखा में टी-जंक्शन के बीच पुरानी दिल्ली-गुरुग्राम रोड पर 5 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड सड़क बनाने की आवश्यकता है। यह एलिवेटेड सड़क 6 लेन की होगी। यह रोड 10 मेन जंक्शनों को पार करेगी, जिससे इस खंड पर ट्रैफिक की आवाजाही में सुधार आएगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

कंपनी की रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि रेजांगला चौक से द्वारका एक्सप्रेसवे तक एक फ्लाईओवर तैयार किया जाए, जो गुरुग्राम और रेवाड़ी रेलवे ट्रैक के ऊपर से गुजरेगी। इससे ओल्ड गुरुग्राम में ट्रैफिक को सुगम बनाने में सहायता मिलेगी।

ये भी पढे़ंः Jaypee Group के फ्लैट खरीदारों अब टेंशन फ्री हो जाइए

ज्यादातर लोग करते हैं इन साधनों का उपयोग

आपको बता दें कि साल 2024 के जनवरी में जीएमडीए और डायल ने गुरुग्राम और दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) के बीच मौजूदा ट्रैफिक को बेहतर बनाने की स्थिति और भविष्य में ट्रैफिक की स्थिति का आकलन करने के लिए कंसल्टिंग फर्म निप्पॉन कोई इंडिया प्राइवेट लिमिटेड स्टडी की जिम्मेदारी दी थी। गुरुग्राम से करीब 95 प्रतिशत यात्री आईजीआई एयरपोर्ट तक जाने के लिए कारों और प्राइवेट टैक्सियों का प्रयोग करते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए कंसल्टेंट ने गुरुग्राम और आईजीआई के बीच और अधिक बस मार्ग विकसित करने के सुझाव दिए हैं।