Noida में यहां बनेगा सबसे बड़ा तालाब, बगल में होगा खूबसूरत पार्क
Noida News: नोएडा के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा (Noida) के सुंदरीकरण को लेकर बड़ी योजना तैयार की गई है। इसी क्रम में अब नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) सेक्टर-167 में शहर का सबसे बड़ा तालाब बनवाएगी। जानकारी के मुताबिक अथॉरिटी ने यहां 4 हेक्टेयर (4 Hectares) से बड़ा तालाब (Pond) बनवाने की तैयारी में है। यह तालाब ज्यादा से ज्यादा प्राकृतिक रूप से संवारा जाएगा। इसके आस-पास लगभग 6 हेक्टेयर में पार्क बनाया जाएगा। सेक्टर की यह जमीन ग्रीन बेल्ट के रूप में चिह्नित है। तालाब और पार्क की डीपीआर (DPR) तैयार करने के लिए अथॉरिटी ने कंसल्टेंट चयन की प्रक्रिया की शुरुआत भी कर दी है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West की सोसायटी में अचानक हमला..सहम गई महिला
आपको बता दें कि नोएडा में पहले इस जगह पर नव ग्रह झील (Nav Graha Lake) बनाने की योजना थी, लेकिन इस योजना में बदलाव कर तालाब बनाने का फैसला किया गया। अधिकारियों ने जानकारी दी कि तालाब में कुछ ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि पानी एक जगह ठहरे न बल्कि किनारों पर चलता हुआ भी दिखे। इस योजना को अमली जामा पहनाए जाने की भी तैयारी शुरू हो गई है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
वॉकिंग ट्रैक, ओपन जिम समेत होंगी कई सुविधाएं
इस प्रॉजेक्ट की डीपीआर तैयार होने के बाद इसकी वास्तविक लागत के बारे में पता चल सकेगा। हालांकि इस पर लगभग 45 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। तालाब के किनारे बनने वाले पार्क में भी कंक्रीट कम बनवाने का लक्ष्य अथॉरिटी ने रखा है। पार्क में वॉकिंग ट्रैक, ओपन जिम और खेल का मैदान भी बनाया जाएगा। यह तालाब और पार्क यहां पर गढ़ी शाहदरा, छपरौली बांगर और दोस्तपुर मंगरौली गांव के बीच की जमीन पर तैयार होगा।
ये भी पढे़ंः Greater Noida West: आर-पार के मूड में Mahagun Mantra के निवासी
अथॉरिटी ने शुरू की तैयारी
नोएडा अथॉरिटी अधिकारियों के मुताबिक यह जमीन गढ़ी शाहदरा गांव की है जो पहली ही अधिग्रहीत की जा चुकी है। मास्टरप्लान पर इसका लैंडयूज ग्रीन (Landuse Green) है। इसलिए अथॉरिटी ने इसे डिवेलप करवाने की तैयारी भी शुरू कर दी है। तालाब बनाने की प्लानिंग इसलिए भी की गई क्योंकि यहां पर तालाब में भरने के लिए अथॉरिटी के पास पानी की भी कोई समस्या नहीं है।
आपको बता दें कि सेक्टर-168 में लगे 2 एसटीपी जिनकी क्षमता लगभग 150 एमएलडी की है। वहां से तालाब में साफ होने के बाद पानी आया करेगा। इस तरह पानी का भी फिर से उपयोग हो जाएगा। अथॉरिटी में यह प्रॉजेक्ट वर्क सर्कल-9 के एरिया में आ रहा है।