Vastu Tips

Vastu Tips: पति-पत्नी के रिश्ते में आएगी मिठास..फौलो करने होंगे ये वास्तु टिप्स

Vastu-homes
Spread the love

Vastu Tips: पति पत्नी के रिश्तें में आएगी मधुरता, अपनाएं ये वास्तु टिप्स

Vastu Tips: सावन का पावन महीना चल रहा है। शिव भक्त भगवान भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए कावड़ यात्रा निकाल रहे हैं। तो वहीं सावन का महीना महिलाओं के लिए भी बहुत खास होता है। सावन के महीने में पड़ने वाली हरियाली तीज (Hariyali Teej) का विशेष महत्व बताया गया है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं और सखियों के साथ झूला झूलती हैं। इस बार हरियाली तीज (Hariyali Teej) का पर्व 7 अगस्त 2024 के दिन मनाया जाएगा, इस दिन महिलाएं व्रत रखती हैं और भगवान शिव (Lord Shiva) और माता पार्वती से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए पूजा अर्चना करती हैं। वास्तु के अनुसार (vastu), भी हरियाली तीज का बहुत महत्व होता है। हरियाली तीज पर वास्तु के मुताबिक अगर कुछ चीजें कर ली जाए तो इससे पति-पत्नी (Husband Wife Relationship) के बीच रिश्ते में जो मन मुटाव होता है वह खत्म हो जाता है और उनके रिश्ते में मधुरता आती हैं।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: आज ही घर के मंदिर में रख दें ये चीज..तुरंत खुलेगा भाग्य !

Pic Social Media

हरियाली तीज पर करें ये उपाय, जीवन में आएगी खुशहाली

हरियाली तीज से सबसे पहले आप अपने घर की साफ सफाई अच्छे से करें, जिससे हरियाली तीज पर एक साफ और स्वच्छ वातावरण में भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा अर्चना हो सके,और दांपत्य जीवन में मधुरता का आशीर्वाद मिल सके।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

अगर पति-पत्नी के रिश्ते में खटास आ गई है और मनमुटाव रहने लगा है तो हरियाली तीज के मौके पर अपने घर से उन सामान को बाहर कर दीजिए जिससे घर में नेगेटिव एनर्जी आती है। काले रंग की किसी शोपीस को घर में ना रखें, किसी भी टूटी मूर्ति को घर में ना रखें और ऐसी चीजों को घर से बाहर कर दें, जो नेगेटिविटी को बढ़ाते हैं।

वास्तु दोष की पूजा भी हरियाली तीज (Hariyali Teej) के मौके पर आप कर सकते हैं, अक्सर वास्तु दोष के कारण भी पति-पत्नी के रिश्ते सही नहीं चलते हैं, बात-बात पर लड़ाई होने लगती है और कुछ रिश्तों में दरार आ जाती हैं। यहां तक के रिश्ते टूटने जैसी नौबत आ जाती है।

ये भी पढे़ंः Hariyali Teej: वैवाहिक जीवन में खुशहाली के लिए करें ये उपाय

हरियाली तीज (Hariyali Teej) इस नाम में ही हरियाली है, ऐसे में हरियाली तीज से पहले ही अपने घर से किसी भी प्रकार के सूखे पेड़ पौधे को भी बाहर कर दें। कहते हैं कि घर में सूखा या मुरझाया हुआ पौधा रखने से वास्तु दोष का प्रभाव बढ़ता है।

वास्तु शास्त्र के मुताबिक आपका बेड खिड़की के बिल्कुल सामने नहीं होना चाहिए, अगर ऐसा है तो हरियाली तीज से पहले इसका डायरेक्शन चेंज कर दें। वास्तु के अनुसार, पति पत्नी जहां सोते हैं उसके सामने खिड़की होने से रिश्तों में दरार आ सकती हैं।

हरियाली तीज पर अगर आप अखंड सौभाग्य की प्राप्ति चाहते हैं और अपने पार्टनर के साथ अच्छे रिलेशन को आगे बढ़ना चाहते हैं, तो भोलेनाथ के साथ-साथ मां पार्वती की पूजा और आराधना करें। इस दिन सुहाग का समान का दान करें, चावल, दीपदान या खीरे का दान करना भी बहुत शुभ माना जाता है, इससे दांपत्य जीवन बेहतर होता है।