Career Option After 12th

Career Option After 12th: आर्ट्स से 12वीं के बाद 10 टॉप करियर ऑप्शन

Trending एजुकेशन
Spread the love

12वीं आर्ट्स स्ट्रीम से पढ़ाई के बाद स्टूडेंट्स के लिए टॉप 10 करियर ऑप्शन

Career Option After 12th: 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम से पढ़ाई के बाद स्टूडेंट्स (Students) अक्सर कन्फ्यूजन में रहते हैं कि वे कौन सा कोर्स (Course) करें, जिससे उनका भविष्य बेहतर हो जाए। स्टूडेंट्स की इन्हीं परेशानियों को ध्यान में रखकर हम यहां पर कुछ ऐसे करियर ऑप्शन (Career Options) बता रहे हैं, जिसे करके वे अपना भविष्य संवार सकते हैं। पढ़िए 10 टॉप करियर ऑप्शन बारे में…
ये भी पढ़ेः IIM को टक्कर दे रहा भोपाल का ये कॉलेज..मिल रहा लाखों का पैकेज

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आर्ट्स से 12वीं कक्षा पास करने के बाद, यह चुनना कि आप अपने जीवन में क्या करना चाहते हैं, बहुत बड़ी बात है। लोग साइंस और कॉमर्स के बारे में बहुत सारी बातें करते हैं, आर्ट्स फील्ड (Arts Field) का क्या? आर्ट के क्षेत्र में भी नौकरी के बहुत शानदार अवसर हैं। लेकिन कुछ लोग सोचते हैं कि आर्ट आपको अधिक पैसा नहीं दिलाएगी या आपको खुश नहीं करेगी, लेकिन यह सच नहीं है! 12वीं के बाद आर्ट्स में कई करियर विकल्प काफी स्कोप देते हैं।

​होटल मैनेजमेंट (Hotel Management)

हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में बहुत अधिक वृद्धि के साथ, होटल मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है। इनका काम होटल के रोजाना के कामों, मेहमानों की संतुष्टि और एफिशिएंट एडमिनिस्ट्रेशन सुनिश्चित करना होता है। इसके साथ ही वे इवेंट प्लानिंग, कोआर्डिनेशन और एग्जीक्यूशन, हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवल एडवाइस, और यात्रियों के लिए योजना सेवाओं में काम कर सकते हैं।

​ग्राफिक डिजाइनर (​Graphic Designer)

ग्राफिक डिजाइनर का काम लोगों की डिमांड पर विजुअल कॉन्सेप्ट्स तैयार करना होता है। वे टेम्प्लेट डिज़ाइन करते हैं और विभिन्न व्यवसायों के लिए एप्रुपरिएट इमेज बनाते हैं, जो ब्रांड विकास और पहचान में योगदान करते हैं। इसके अलावा, ये पेशेवर अपने पर्सपेक्टिव और लक्ष्यों को समझने के लिए मार्केटिंग और पब्लिक रिलेशंस टीमों के साथ मिलकर काम करते हैं।

Pic Social M

इंटीरियर डिजाइनर (Interior Designers)

इंटीरियर डिजाइनर का काम, घर, ऑफिस, अपार्टमेंट, फ़्लैट आदि सार्वजनिक जगहों की प्रॉपर्टी को इंटरनल रूप से अट्रैक्टिव बनाना होता है। इंटीरियर डिज़ाइनर, लोगों की आवश्यकताओं का निर्धारण करके और ज़रूरी चीज़ों का चयन करके, इनडोर स्थानों को फंक्शनल, सुरक्षित, और सुंदर बनाते हैं। वे इनोवेटिव डिजाइन समाधान विकसित करते हैं जो न केवल ग्राहकों की अपेक्षाओं पर खरे उतरते हैं बल्कि अक्सर उनसे बेहतर भी होते हैं।

​बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (Business Administration)

BBA करने के बाद आपको बिज़नेस और मैनेजमेंट का अच्छा ज्ञान हो जाता है, जो किसी भी अच्छी जगह जॉब पाने के लिए बहुत जरुरी होता है। आपका काम मार्केटिंग को स्ट्रोंग बनाने के लिए मार्किट रिसर्च, ब्रांड मैनेजमेंट और डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े काम करना होता है। आपका काम कस्टमर रिलेशंस को बनाना और मेंटेन करना होता है।

​बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (Bachelor of Fine Arts)​

BFA एक ऐसी डिग्री है जो विज्ञापन, ग्राफिक डिजाइन और डिजिटल मीडिया में करियर के लिए आपके ऑप्शन खोल देती है। विज्ञापन के क्षेत्र में आप ब्रांडों को प्रभावी ढंग से बढ़ावा देने के लिए आकर्षक संदेश तैयार करते हैं। इसी तरह, ग्राफिक डिजाइन में आप विभिन्न क्षेत्रों के लिए आकर्षक विजुअल कंटेंट बनाते हैं।

ये भी पढ़ेः पूरा होगा Harvard University से पढ़ाई का सपना..ऑनलाइन कोर्स वो भी बिल्कुल फ्री

Pic Social Media

​परफॉर्मिंग आर्ट्स (Performing Arts)

परफॉर्मिंग आर्ट्स में डांस, म्यूजिक, ओपेरा, थिएटर और संगीत थिएटर, जादू आदि सभी प्रकार की कला शामिल होती हैं। परफॉर्मिंग आर्ट्स से जुड़े लोगों के पास करियर के कई विकल्प होते हैं। इसमें आप बॉलीवुड, ओटीटी प्लेटफॉर्म, टीवी सीरियल, रियलिटी शो, थिएटर, और विज्ञापन में काम कर सकते हैं। इसके अलावा, आप एक्टर, डायरेक्टर, कोरियोग्राफर, टीवी शो होस्ट, टीवी एंकर, म्यूजिक और डांस टीचर भी बन सकते हैं।

​पत्रकार (Journalist)

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि पत्रकार समाज में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इसलिए यह भी एक अच्छा करियर विकल्प है। पत्रकार बनकर आप समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, टेलीविजन और ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म सहित विभिन्न मीडिया आउटलेट्स के लिए काम कर सकते हैं।

लॉ (Law)

अगर आप लॉ के फील्ड में जाना चाहते हैं तो आपको LL.B. करनी होती है। LL.B. करके आप वकील बन सकते हैं या फिर कॉरपोरेट हाउसेस में काम कर सकते हैं। इसके साथ ही आप लीगल एडवाइस दे सकते हैं। LL.B. करने के बाद छात्र अक्सर लॉ फर्मों, कंसलटिंग एजेंसी, या बड़े निगमों की इन-हाउस कानूनी टीमों में काम करते हैं। इसके साथ ही ज्यूडिशरी की परीक्षा देकर जज बनना भी बहुत अच्छा विकल्प है।

Pic Social Media

​बिजनेस मैनेजमेंट (Business Management)

12वीं में आर्ट्स के छात्रों के लिए यह सबसे अच्छे करियर विकल्पों में से एक है। बिजनेस मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन के बाद, आप बिज़नेस और मैनेजमेंट के क्षेत्र में काम कर सकते हैं। इसमें फाइनेंस, मार्केटिंग और ह्यूमन रिसोर्स जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं। आप अपनी टारगेट ऑडियंस तक पहुंचने और बिक्री बढ़ाने के लिए इफेक्टिव स्ट्रेटेजी को सीखते हैं।

​इवेंट मैनेजर (​Event Manager)

इवेंट मैनेजर विभिन्न प्रकार के इवेंट की योजना बनाने और उन्हें पूरा करने का काम करते हैं। वे प्रत्येक इवेंट की सफलता सुनिश्चित करने के लिए क्रिएटिव आइडिया और सुझाव देते हैं। वे क्लाइंट्स के पर्सपेक्टिव और आवश्यकताओं को समझने के लिए उनके साथ मिलकर काम करते हैं। इसके अलावा वे शादियों और कॉर्पोरेट समारोहों से लेकर संगीत समारोहों और सम्मेलनों तक सब संभालते हैं।