Rau Coaching में हुए हादसे के बाद, नोएडा की कई कोचिंग सेंटर हुए सील
Noida News: राजधानी दिल्ली की राव IAS कोचिंग (Rau Coaching) सेंटर हादसे के बाद से देशभर में प्रशासन कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा मानकों की जांच में लग गया है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के गौमतबुद्ध नगर जिला प्रशासन (Gautam Buddha Nagar District Administration) भी कोचिंग संस्थानों (Coaching Institutes) में सुरक्षा मानकों की जांच कर रहा है। इस दौरान बिना मानकों के चल रहे कोचिंग सेंटर को सील भी कर दिया जा रहा है। इसी क्रम में जिला प्रशासन पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने ग्रेटर नोएडा में छापेमारी की और इस दौरान तीन कोचिंग सेंटर को सील किया। यह तीनों कोचिंग सेंटर बिना रजिस्ट्रेशन और बिना फायर की एनओसी के संचालित हो रहे थे।
ये भी पढे़ंः Ghaziabad: दिल्ली-नोएडा, ग्रेटर नोएडा से गाजियाबाद जाने वाले ये ख़बर ज़रूर पढ़ें
करियर लांचर कोचिंग भी सील
जिलाधिकारी द्वारा गठित जांच समिति ने जांच शुरू कर दी है। पहले दिन जांच में कमी मिलने पर चार कोचिंग सेंटर पर कार्रवाई हुई। इसमें बिना रजिस्ट्रेशन चल रही करियर लांचर कोचिंग सेक्टर-62 को सील किया गया है। साथ ही अनएकेडमी कोचिंग को 24 घंटे में कागज दिखाने को कहा है।
इसके साथ ही सेक्टर-62 स्थित आकाश व फिटजी कोचिंग (FIITJEE Coaching) के बेसमेंट को सील कर दिया गया है। जिले में चल रही कोचिंग सेंटर में सुरक्षा मानकों की जांच के लिए जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर विवेकानंद मिश्र की अध्यक्षता में समिति गठित की थी।
समिति में जिला विद्यालय निरीक्षक, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, पुलिस और स्थानीय प्राधिकरण के अधिकारी को शामिल किया गया है। समिति ने पहले दिन सेक्टर-62 क्षेत्र में संचालित कोचिंग सेंटर की जांच की। जांच के दौरान करियर लांचर कोचिंग सेंटर के संचालक कोई भी प्रमाणपत्र नहीं दिखा सके।
ये भी पढे़ंःGDA दे रहा है NCR में 1700 से ज़्यादा घर ख़रीदने का मौक़ा..पढ़ें डिटेल
अवैध रूप से चल रही थीं क्लास
खबर यह भी सामने आ रही है कि सेंटर पर अवैध रूप से कक्षाओं का संचालन किया जा रहा था। इसके बाद समिति ने कोचिंग सेंटर को सील कर दिया है। आकाश कोचिंग का भी रजिस्ट्रेशन नहीं है, लेकिन कोचिंग में बड़ी संख्या में छात्र आते हैं। ऐसे में समिति ने अगले कागज दिखाने के लिए 24 घंटे का समय दिया है। आकाश कोचिंग ने बेसमेंट में कार पार्किंग की जगह कांफ्रेंस हाल तैयार कर रखा है। वहीं, फिटजी कोचिंग में बेसमेंट में शैक्षणिक ढांटा विकसित किया गया था। इसके बाद दोनों ही कोचिंग को बेसमेंट को सील किया गया है।
100 कोचिंग सेंटर प्राधिकरण के रडार पर
नोएडा क्षेत्र में बड़ी संख्या में कोचिंग को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने सीईओ ने बेसमेंट का प्रयोग कर रहे संस्थानों की जांच के लिए अलग से समिति गठित की है। इसमें पढ़ाई के अतिरिक्त दूसरी कोचिंग भी शामिल है। इसके साथ ही नोएडा प्राधिकरण वर्क सर्किल-4 के वरिष्ठ प्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने जानकारी दी कि ऐसी 100 कोचिंग सेंटर को चिह्नित किया गया है। इसमें सभी प्रकार के कोचिंग सेंटर शामिलि हैं। जिला प्रशासन की समिति ने 45 कोचिंग सेंटर को चिह्नित किया है।
विवेकानंद मिश्र, एसडीएम सदर ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर कोचिंग सेंटर पर सुरक्षा मानकों की जांच की जा रही है। पहले दिन चार कोचिंग सेंटर पर कार्रवाई की गई। लगभग 45 सेंटर चिह्नित किया गया है।