खेड़ा कलमोट से भल्लड़ी तक और बेला- ध्यानी से अजोली तक बनने वाले दो पुलों संबंधी रिव्यू मीटिंग: हरजोत सिंह बैंस
Punjab: पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने विधानसभा हलका आनंदपुर साहिब अधीन आते गाँव अजोली से बेला- ध्यानी, भल्लड़ी से खेड़ा कलमोट के बीच सीधा सड़की संपर्क स्थापित करने के लिए दो पुलों के निर्माण संबंधी रिव्यू बैठक की गई।
ये भी पढ़ेः Punjab: पंजाब में पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किए आदेश
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
रिविऊ मीटिंग दौरान कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को हिदायत की कि पुलों के निर्माण संबंधी सभी प्राथमिक कार्यवाही और टैंडर प्रिक्रिया को भी जल्द पूरा किया जाए, ताकि इन पुलों का जल्द नींव पत्थर रखा जा सके।
कैबिनेट मंत्री द्वारा पुलों की प्रगति संबंधी जायज़ा लेने के लिए तारीख़ 31 जुलाई 2024 को साइट विजिट करने का फ़ैसला किया गया। मंत्री बैंस ने कहा कि इन पुलों का निर्माण उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है और इन पुलों के निर्माण संबंधी वह प्रत्येक रिव्यू मीटिंग करेंगे।
ये भी पढ़ेः SGPC का बड़ा फैसला..गुरुद्वारे में अब नहीं फहराया जाएगा भगवा झंडा
इन पुलों के निर्माण के साथ श्री आनंदपुर साहिब और बीत के इलाके में सीधा संपर्क स्थापित हो जाएगा जिससे लोगों को बहुत लाभ होगा।
उन्होंने कहा कि इन पुलों के निर्माण से इलाके का आर्थिक भी विकास होगा और साथ ही बाढ़ के मौसम में लोगों को सुरक्षित रास्ता भी मिलेगा।