Jaipur Police News

Jaipur Police News: कौन बनेगा जयपुर का नया पुलिस कमिश्नर?

राजस्थान
Spread the love

जयपुर पुलिस कमिश्नर बदलने की चर्चाएं हैं।

Jaipur Police News: प्रदेश में नई सरकार (New Government) के गठन के बाद से ही प्रशासनिक फेरबदल को लेकर चर्चाएं होती हैं। लेकिन राज्य सरकार की ओर से प्रशासनिक ढांचे में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। लेकिन फिलहाल चर्चा जयपुर पुलिस कमिश्नर (Jaipur Police Commissioner) के पद को लेकर चल रही है। इस पद पर एडीजी स्तर के अधिकारी को लगाया जाता है। प्रदेश में कमिश्नरेट पुलिस व्यवस्था साल 2011 में शुरू की गई थी जिसके अनुसार जयपुर और जोधपुर में कमिश्नर का पद सृजन किया गया था। जयपुर (Jaipur ) में पहला पुलिस कमिश्नर तत्कालीन रेंज आईजी बीएल सोनी को बनाया गया था। पढ़िए जयपुर का नया पुलिस कमिश्नर कौन बनेगा?
ये भी पढ़ेः नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा..बोले PM के मार्गदर्शन में संकल्पों को समयबद्ध पूरा करेंगे

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि वर्तमान में बीजू जोर्ज जोसेफ (Biju George Joseph) जयपुर पुलिस कमिश्नर हैं। करीब 1 साल से बीजू जार्ज जोसेफ जयपुर पुलिस कमिश्नर के पद पर कार्य कर रहे हैं। इससे पहले आनंद श्रीवास्तव सबसे अधिक समय तक जयपुर पुलिस कमिश्नर रहने का रिकॉर्ड बना चुके हैं। उन्होंने करीब 4 साल से अधिक जयपुर पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी संभाली थी।

CM भी पुलिस कमिश्नर जोसेफ की कर चुके तारीफ

प्रदेश में आईएएस आईपीएस तबादला सूची का इंतजार किया जा रहा है। जिसमें जयपुर पुलिस कमिश्नर बदलने की भी चर्चाएं हैं। लेकिन मौजूद पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ (Biju George Joseph) का अब तक का कार्यकाल बेहद सराहनीय रहा है। खुद मुख्यमंत्री भी उनके काम की तारीफ कर चुके हैं।

बीजू साल 2013 और 2019 में दो बार जोधपुर पुलिस कमिश्नर रह चुके हैं और प्रोबलम सॉल्विंग ऑफिसर हैं और एक अच्छे टीम लीडर के रूप में जोसेफ की पुलिस महकमे में पहचान है। ऐसे में चर्चा है कि सरकार 1995 बीच के आईपीएस अधिकारी बीजू जॉर्ज जोसेफ को इस पद पर बनाए रख सकती है।

IPS मालिनी अग्रवाल का नाम चर्चा में

यदि आगामी आईपीएस तबादला सूची में पुलिस कमिश्नर को बदल जाता है तो उसमें दो नाम बड़े जोरों शोरों से चल रहे हैं। जिनमें पहला नाम 1994 बैच की आईपीएस मालिनी अग्रवाल (Malini Agarwal) का हैं, जो कि फिलहाल एडीजी राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग अकादमी पद पर कार्यरत हैं।

बतौर महिला अधिकारी उनका कामकाज काफी सराहनीय रहा है। उन्हें साल 2018 में उत्कृष्ट सेवा पदक भी मिल चुका है और प्रदेश के बहुचर्चित आनंदपाल एनकाउंटर के दौरान वह अजमेर आईजी थी, इस दौरान आनंदपाल के गांव में उपजे हिंसक माहौल के बीच मालिनी अग्रवाल ने सराहनीय कार्य किया था।

ये भी पढ़ेः राजस्थान में अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण..CM भजनलाल का बड़ा ऐलान

IPS ऑफिसर विशाल बंसल भी रेस में

दूसरा नाम 1997 बीच के आईपीएस ऑफिसर विशाल बंसल (Vishal Bansal) का फिलहाल वे एडीजी लॉ एंड आर्डर के पद पर कार्यरत हैं। विशाल बंसल को SOG में डीआईजी रहते हुए 2013 में पुलिस मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है। एडीजी लॉ एंड आर्डर रहते हुए प्रदेश में चुनाव के दौरान आईपीएस विशाल बंसल के नेतृत्व में प्रदेश भर में कई बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

ऐसे में फिलहाल इन 3 नाम को लेकर चर्चा चल रही है सरकार चाहे तो मौजूद पुलिस कमिश्नर को कंटिन्यू करवा सकती है या फिर मालिनी अग्रवाल को कमिश्नर बनाकर पहली महिला पुलिस कमिश्नर बनाकर मिसाल भी पेश कर सकती है। तो दूसरी तरफ आईपीएस विशाल बंसल (Vishal Bansal) का नाम भी मजबूती से दिखाई दे रहा है।