Google Map

आ गया Google Map का नया फीचर..खुद बताएगा फ्लाईओवर लेना है या नहीं

Trending बिजनेस
Spread the love

Google Map से EV चार्जिंग स्टेशन भी खोजना होगा आसान

Google Map: गूगल मैप में नया फीचर आ गया है। इस नए फीचर्स (New Features) ने यूजर्स को आने वाले फ्लाईओवर (Flyover) के लिए तैयार होने में मदद करेंगे, फोर व्हीलर ड्राइवर्स को छोटी सड़कों पर नेविगेट करने में मदद करेंगे और ईवी ड्राइवरों को नियरेस्ट चार्जिंग स्टेशन (Nearest Charging Station) का पता लगाने में मदद करेंगे। साथ ही यूजर्स गूगल मैप ऐप (Users Google Map App) से मेट्रो टिकट भी बुक कर सकेंगे और ऐप पर सड़क दुर्घटनाओं की रिपोर्ट करने की प्रक्रिया को भी अब सरल बनाया गया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Toll Tax: आपको पता भी नहीं चलेगा और टोल टैक्स कट जाएगा..जानें कैसे?

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि शहर के ट्रैफिक में ड्राइविंग (Driving) करते समय यूजर्स को आने वाले फ्लाईओवर (Flyover) के लिए तैयार रहने में मदद करने के लिए, गूगल मैप को एक नए फ्लाईओवर कॉलआउट फीचर के साथ अपडेट किया गया है। कंपनी का कहना है कि ये फीचर (Features) खासतौर नई जगह पर ड्राइविंग करते समय फ्लाईओवर लेने या नीचे की सड़क लेने के बारे में फैसला करने की जरूरत को खत्म करने के लिए डिजाइन किया गया है। आपको बता दें कि इस अपडेट का इंतजार काफी समय से यूजर्स को था।

देश के 40 शहरों में होगा उपलब्ध

एंड्रॉइड स्मार्टफोन (Android Smartphones) या एंड्रॉइड ऑटो यूनिट के यूजर्स को इस हफ्ते से ही नया फ्लाईओवर कॉलआउट फीचर दिखाई देना शुरू हो जाएगा और ये शुरू में देश के 40 शहरों में उपलब्ध होगा। कंपनी के मुताबिक टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर दोनों ही तरह के नेविगेशन रूट पर ये कॉलआउट शो होंगे। आईओएस और कारप्ले यूजर्स को इंतजार करना होगा। फिलहाल इन प्लेटफॉर्म पर इस फीचर के लिए कोई रिलीज डेट नहीं है।

गूगल मैप (Google Maps) अब देश भर में ईवी चार्जिंग स्टेशनों से संबंधित जानकारी देंगे और ये जानकारियां कंपनी के सर्च रिजल्ट पर भी दिखेंगी। ड्राइवर देख पाएंगे कि चार्जिंग स्टेशन पर किस प्रकार के प्लग सपोर्ट हैं, साथ ही ये भी देख पाएंगे कि स्टेशन रियल-टाइम में खुला है या नहीं। कंपनी ने देश में 8 हजार से ज्यादा चार्जिंग स्टेशनों (Charging Stations) के लिए जानकारी जुटाने के लिए 4 ईवी चार्जिंग प्रोवाइडर्स एथर, इलेक्ट्रिकपे, कज़म और स्टेटिक के साथ साझेदारी की है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Dubai: दुबई में हवा में बसने जा रहा नया शहर..हैरान कर देगी तस्वीरें

गूगल मैप (Google Maps) में अपडेट के बाद नया एआई-पावर्ड नेविगेशन फीचर भी मिलेगा। जो छोटी सड़कों की चौड़ाई का अनुमान लगाएगा, जिससे फोर-व्हीलर ड्राइवर्स को भीड़-भाड़ वाली सड़कों की संभावना के बारे में जानकारी मिलेगी। इसके अलावा यात्री गूगल मैप्स पर अब मेट्रो टिकट बुक कर सकेंगे और कंपनी ने अपने नेविगेशन ऐप (Navigation App) पर ये सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ओएनडीसी और नम्मा यात्री के साथ साझेदारी की है।

वहीं, अब गूगल मैप (Google Maps) पर रोड इंसिडेंट रिपोर्टिंग में भी सुधार किया गया है और कंपनी का कहना है कि उसने सड़क पर दुर्घटना या मरम्मत और निर्माण कार्य के रिपोर्टिंग के प्रोसेस को स्ट्रीमलाइन कर दिया है, जिसका मतलब ये है कि स्क्रीन पर देखने में अब कम टाइम लगेगा।